
स्कूल हो या कॉलेज, आजकल सभी जगह बच्चों को पढ़ाने के लिए तकनीक की मदद ली जा रही है. लेकिन इसे इस्तेमाल करते वक्त कई बार बड़ी गड़बड़ी भी हो जाती है. ऐसा ही एक स्कूल टीचर के साथ हो गया. उसने गलती से अपने सभी छात्रों को ई-मेल पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेज दीं. ये घटना अमेरिका के मैरीलैंड के एक स्कूल की है. यहां शुक्रवार के दिन स्टूडेंट्स को अपना ई-मेल खोलते ही झटका लगा. इसमें टीचर की अश्लील तस्वीरें थीं. मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल की प्रिसिंपल ने सभी स्टूडेंट्स को एक लेटर भेजा है.
प्रिंसिपल ने कहा कि घटना अनजाने में हुई है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि ई-मेल को डिलीट कर दें और तस्वीरों को किसी के साथ शेयर न करें. वहीं टीचर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रिंसिपल का कहना है कि कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किस तरह की कार्रवाई की गई है. उन्होंने लेटर में लिखा है, 'एक कर्मचारी ने अनजाने में सभी स्टूडेंट्स को एक ऐसा मैसेज किया है, जिसमें अश्लील तस्वीरें शामिल हैं.'
पुलिस ने मामले में जांच की
प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स से कहा है कि कई स्टूडेंट्स ने तस्वीरों को देख लिया है और अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया है, लेकिन वह फिर भी सभी से कहना चाहती हैं कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ई-मेल पर आई तस्वीरों को सोशल मीडिया आउटलेट्स या अन्य प्लैटफॉर्म्स पर शेयर न करें. इसके साथ ही अगर किसी स्टूडेंट को काउंसलर की मदद चाहिए, तो वह ले सकता है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने कहा कि टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.