Advertisement

'स्कूटर' से मिलिए... जिसने जीता दुनिया के सबसे 'बदसूरत' डॉग का खिताब, इनाम में क्या मिला?

'स्कूटर' को दुनिया के सबसे बदसूरत डॉग का खिताब मिला है. वो अभी सात साल का है. स्कूटर आगे के दो पैरों के सहारे से चल सकता है. उसे चलने में दिक्कत होती है.

स्कूटर को दुनिया के सबसे बदसूरत डॉग का खिताब मिला (तस्वीर- ट्विटर) स्कूटर को दुनिया के सबसे बदसूरत डॉग का खिताब मिला (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

एक सात साल के चीनी प्रजाति के डॉग को 2023 के दुनिया के सबसे बदसूरत डॉग का खिताब मिला है. उसे 23 जून को ये ख़िताब मिला. 'स्कूटर' को 1500 डॉलर और एक ट्रॉफी दी गई है. ये प्रतियोगिता अमेरिका के कैलिफोर्निया के सोनोमा-मारिन मेले में हुई थी. ये एक ऐसा इवेंट है, जिसमें लोगों को डॉग गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें तरह तरह की प्रजातियों के डॉग आते हैं. जिन डॉग्स में कोई कमी होती है, उसे लेकर भी पुरस्कार होते हैं, ताकि लोग इन्हें गोद लेने में झिझक महसूस न करें. प्रतियोगिता का आयोजन पेटालुमा में बीते 50 साल से हो रहा है.

Advertisement

इस साल का पुरस्कार स्कूटर (डॉग का नाम) को मिला है, वो पैरों से ठीक से चल नहीं सकता. उसके बाल भी नहीं हैं. स्कूटर को रेस्क्यू ग्रुप सेविंग एनिमल्स फ्रॉम यूथेनेशिया (SAFE) ने बचाया था. रेस्क्यू ग्रुप में ही शामिल एक शख्स ने उसे गोद ले लिया. उसने सात साल तक इसे अपना पास रखा. इसी दौरान लिंडा एल्मक्विस्ट नामक महिला स्कूटर को देखने आती थीं और उसे जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाती थीं. जब रेस्क्यू टीम का सदस्य स्कूटर की देखभाल करने में असमर्थ हो गया, तो लिंडा ने ही उसे गोद ले लिया.

 जल्दी थक जाता है स्कूटर

ऐसा कहा जाता है कि स्कूटर अपने आगे के दो पैरों के सहारे ही चल सकता है. अब चूंकी वो बूढ़ा हो रहा है इसलिए जल्दी थक जाता है. लिंडा का कहना है कि स्कूटर को वह डॉक्टर को दिखा रही हैं. उन्होंने उसके लिए एक छोटी सी गाड़ी लेने को कहा था. उसमें ठीक से बैठने के लिए उसे थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब वो तेजी से हिल-डुल सकता है. अगर पैरों की दिक्कत को परे रख दिया जाए, तो स्कूटर सामान्य डॉग्स की तरह ही है. 

Advertisement

बीते साल 2022 में दुनिया के सबसे बदसूरत डॉग का खिताब मिस्टर हैप्पी फेस नाम के डॉग को मिला था. उसे चलने फिरने में दिक्कत थी. ये प्रतियोगिता कोरोना महामारी के कारण दो साल तक नहीं हुई, फिर इसे 2022 में आयोजित किया गया.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement