Advertisement

पानी के भीतर थे स्कूबा डाइवर्स, तभी आया भीषण भूकंप- VIDEO वायरल

Underwater Earthquake: गोताखोर पानी के भीतर खोजबीन का काम कर रहे थे. तभी अचानक भूकंप आ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया गया था.

भूकंप के दौरान पानी के भीतर थे गोताखोर (तस्वीर-  Noble Ron @perry_ron/X) भूकंप के दौरान पानी के भीतर थे गोताखोर (तस्वीर- Noble Ron @perry_ron/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भूकंप से हर कोई वाकिफ है. वो कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं, ये किसी से नहीं छिपा. मगर जब कोई पानी के भीतर हो और भूकंप आ जाए, तब इसका असर कैसा होगा? ऐसा बहुत कम ही या बिल्कुल भी सुनने को नहीं मिलता. हालांकि हाल में ऐसी एक घटना हुई है. कुछ गोताखोर पानी के भीतर खोजबीन का काम कर रहे थे. तभी अचानक भूकंप आ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया गया था. जो बाद में अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी वायरल हुआ.

Advertisement

वीडियो में गोताखोरों को अपना काम करते और समुद्र के तल पर मूंगे यानी कोरल की जांच करते हुए दिखाया गया था. इसमें सब कुछ शांत और सुंदर दिखाई दे रहा है. मछलियां तैर रही हैं और अपनी नियमित गतिविधियां कर रही हैं. तभी एक तेज धारा गोताखोरों को विपरीत दिशा में फेंकने से पहले अपनी तरफ खींचती है. वीडियो के आखिर में मलबा हर जगह उड़ता दिख रहा है. गोताखोर खुद से दूर जाती चीजों को पकड़ने के लिए संघर्ष करते दिखे. 

सब कुछ सामान्य होने से पहले ही वीडियो खत्म हो जाता है, लेकिन ये इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'बढ़िया, अब मैंने भूकंप के दौरान समुद्र में रहना अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'गोताखोर ने एक चट्टान को इस तरह पकड़ लिया जैसे कि वो धरती के साथ हिल रहा हो. जबकि पानी स्थिर था, ये पागलपन है.'

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, 'वाह, मैंने कभी सोचा भी नहीं कि भूकंप के दौरान पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग करना कैसा होगा!' चौथे शख्स ने कहा, 'क्या पानी की धाराएं बदलती हैं?' पांचवें यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि भूकंप का असर समुद्र पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ.' हालांकि वीडियो कब का है और कौन सी जगह का है, ये पता नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement