
एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वो सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी उसके साथ ऐसी घटना हो गई. महिला को वीडियो में जोर से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. आसपास मौजूद लोग भी उसकी तरफ देखने लगते हैं. दरअसल महिला समुद्र किनारे सैंडविच खाने वाली थी. उसने पहला निवाला भी नहीं खाया, तभी आसमान से एक साथ कई आफत आईं. इन्होंने एक के बाद एक महिला पर हमला कर दिया. आसमान से आईं ये आफत सीगल थे. इनके हमले के बाद महिला का सैंडविच नीचे गिर जाता है. जिसे ये सारे पक्षी बड़े ही मजे से खाते हैं.
इसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगती है. उसने वीडियो में सैंडविच को अपने हाथों में पकड़ते हुए कहा, 'मेरा मतलब, मुझे लगता है, ये बुरा नहीं है.' इसके बाद जो हुआ वो बेहद डरावना था. क्योंकि एक सीगल ने अचानक उसके सैंडविच पर चोंच मार दी, जिसके बाद महिला जोर से चीखने लगी. कई अन्य सीगलों ने भी हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसका पूरा सैंडविच जमीन पर गिर गया. इस बीच महिला ने राहत की सांस ली और थोड़ा हंसी भी. उसने देखा कि सीगल उसके सैंडविच का मजा लेने के लिए उसे छोड़ देते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @FearedBuck नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 5.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 36 हजार लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि महिला पर एक साथ कई सीगल ने हमला कर दिया और बाकी लोग हंस रहे थे. एक यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि आप अपना सैंडविच खाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर आप पक्षियों को अपनी तरफ आता हुआ देखें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये सीगल कितने क्रूर हैं.'