Advertisement

बचपन के प्यार से लड़की ने की शादी, 2 साल रखा सीक्रेट, फिर?

Secret Marriage: एक लड़की ने तब शादी कर ली जब उसकी उम्र 20 साल थी, पति की उम्र 21 साल थी. इस बारे में उन्‍होंने अपने परिजनों को बिल्‍कुल भी नहीं बताया. 2 साल बाद कपल ने राज खोला है.

टिकटॉक पर शादी का वीडियो वायरल है (TikTok) टिकटॉक पर शादी का वीडियो वायरल है (TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • अब बेबी प्‍लान करने की सोच रहा है कपल
  • टिकटॉक पर सीक्रेट शादी के बारे में बताया

Secret Wedding Viral Video: एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्‍टोरी (Love Story) बयां की है, जो वायरल हो गई है. लड़की का कहना है कि उन्‍होंने अपने बचपन के प्‍यार से शादी की और इसे दो साल तक इसे गुप्‍त रखा. परिवार को भी कानों कान इस बात की जानकारी नहीं थी. लड़की ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, टिकटॉक यूजर Bree ने एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उन्‍होंने बताया कि हाईस्‍कूल में पढ़ने वाले अपने दोस्‍त से शादी कर ली और अपने परिवार को दो साल तक नहीं बताया. तब उनकी उम्र 20 साल की थी और उनके पति की उम्र 21 साल.

लड़की ने बताया कि वह अपनी मां के साथ ही रहती थी और उनका बॉयफ्रेंड भी वही रहता था. लेकिन किसी को भी शादी की भनक नहीं लगी. और चूंकि पहले से ही दोनों साथ रहते थे, इसलिए शादी के बाद भी उनकी जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आया. 

परिजन हुए खुश जब पता चला 
Bree ने बताया कि हमने अपने परिवार को इस बारे में तब बताया, लेकिन हमने सोच लिया कि हमें बेबी प्‍लान करना है. उससे पहले तक हम पहले की तरह अपने परिजनों के साथ रहते रहे. Bree ने बताया कि जब हमने इस बारे में अपने परिवार वालों को बताया तो वे काफी खुश हुए. 

Advertisement

60 लाख से ज्‍यादा व्‍यू मिले 
Bree ने टिकटॉक पर जो वीडियो अपलोड किया है, उसे 60 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग भी उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक व्‍यक्ति ने लिखा कि मैंने अपने पिता को सात महीने तक अपनी शादी के बारे में नहीं बताया था. फेसबुक पर जब मैंने 7 महीने बाद नाम बदला तो मेरा बेटा कुछ महीने का हो गया था. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अगर आप खुश हो तो फिर ये सब मैटर नहीं करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement