Advertisement

इंदौर में टमाटरों के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात!

मुम्बई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद इंदौर के टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं क्योंकि इन दिनों टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किलो को पार कर गए हैं.

इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

आपको यह सुनने और पढ़ने में कुछ अचरज महसूस हो सकता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि टमाटरों को चोरी होने और लूटने से रोका जा सके.

पिछले दिनों मुम्बई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद इंदौर के टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं क्योंकि इन दिनों टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किलो को पार कर गए हैं.

Advertisement

यही कारण है कि थोक में टमाटर की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की और उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है.

सुभाष नारंग नामक कारोबारी ने बताया कि थोक में टमाटर 65 रुपये और फुटकर में 100 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. व्यापारियों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं टमाटर चोरी न हो जाएं, इसलिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

दुकान के आसपास जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे बंदूकधारी हैं. इससे थोक कारोबारी निश्चिंत हेाकर अपना करोबार कर रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement