Advertisement

ट्यूशन जाती लड़की देख सिक्‍योरिटी गार्ड को हुआ प्‍यार, भागकर की दोनों ने शादी!

Assam security guard Love Story: ट्यूशन जाती लड़की को पहली बार सिक्‍योरिटी गार्ड लड़के ने देखा और कुछ समय बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली. कपल ने भागकर शादी क्‍यों की, यह पूरी कहानी उन्‍होंने एक वीडियो में बयां की. असम का रहने वाला सिक्‍योरिटी गार्ड लड़का फेमस यूट्यूबर बन चुका है. उसके करीब 5 लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं.

असम के रहने वाले कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो वायरल (Credit: SONU VLOGS/Youtube ) असम के रहने वाले कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो वायरल (Credit: SONU VLOGS/Youtube )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

असम के रहने वाले कपल ने वीडियो में अपनी लव स्‍टोरी बयां की. कपल ने बताया कि दोनों ने भागकर शादी की. पेशे से सिक्‍योरिटी गार्ड रहे सोनू छेत्री ने बताया कि उन्‍होंने ईशा को ट्यूशन जाते हुए पहली बार देखा. ईशा को देखते ही वह पहली नजर में दिल दे बैठे थे. कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

सोनू ने वीडियो में कहा- मैं अपनी मौसी के घर आया हुआ था. ईशा भी उसी गांव में रहती थी. एक दिन ये शाम को ट्यूशन जा रही थी. तब मैंने इसे ठीक से देखा और पहली नजर में प्‍यार हो गया. वहीं ईशा ने कहा उन्‍होंने सोनू को पहली बार क्रिकेट खेलते हुए देखा था. 

सोनू ने वीडियो में आगे कहा कि ईशा की तारीफ उनके रिश्‍तेदारों ने भी की. इन लोगों ने यहां तक कह दिया कि ईशा बहुत अच्‍छी लड़की है, तुम्‍हें तो उससे शादी करनी चाहिए. सोनू ने कहा इसके बाद ही उन्‍होंने मन में ठान लिया था कि वह ईशा से ही शादी करेंगे. 

ईशा और सोनू एक साथ (Credit: SONU VLOGS/Youtube )

कपल की रिलेशनशिप कैसे शुरू हुई? 
सोनू ने वीडियो में कहा कि वह बेंगलुरु में रहकर सिक्‍योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे. इसी दौरान उन्‍हें ईशा का मोबाइल नंबर मिल गया. इसके बाद उन्‍होंने ईशा को मैसेज किया. ईशा ने कहा कि जब सोनू का मैसेज आया तो उन्‍हें बहुत डर लगा था. ईशा ने कहा कि तब वह बारहवीं में थीं और उन्‍हें नया-नया मोबाइल मिला था.  

Advertisement

सोनू ने कहा कि रिलेशनशिप की वजह से उनका सिक्‍योरिटी गार्ड की नौकरी में मन नहीं लगता था. कई बार उनकी शिकायत हुई. सोनू ने हंसते हुए कहा-पहली बार प्‍यार हुआ था, तो मैं जॉब से दूर और इसके प्‍यार में चूर रहता था. 

सोनू ने बातचीत करते हुए कई बार ईशा को प्रपोज किया, लेकिन, ईशा ने उन्‍हें कोई जवाब नहीं दिया. इसी दौरान लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद सोनू घर वापस आ गए. करीब 8 महीने की बातचीत के बाद फाइनली ईशा ने सोनू के प्रपोजल को स्‍वीकार कर लिया. 

रिलेशनशिप में ट्विस्‍ट, ब्रेकअप और फिर शादी...
सोनू ने एक दूसरे वीडियो में बताया कि उनके रिश्‍ते के बारे में ईशा के घरवाले नहीं जानते थे. एक दिन उन्‍होंने ईशा की मां को फोन कर रिश्‍ते के बारे में बता दिया. इसके बाद ईशा के परिजन बुरी तरह भड़क गए. फिर कुछ समय के लिए ईशा से ब्रेकअप हो गया. लेकिन, कुछ दिनों बाद दोनों में फिर से बातें होने लगी. 

इसके बाद सोनू ने ईशा से कहा-क्‍यों ना भागकर शादी कर लें? इसके बाद सोनू, ईशा को भगाकर ले आए. सोनू ने इस बात की जानकारी सबसे पहले अपने भाई को दी. फिर सोनू ईशा को अपनी बुआ के यहां ले गए. सोनू को लड़की के साथ देखकर बुआ हैरान रह गईं. 

Advertisement

बाद में सोनू ने अपनी मां को भी ईशा के साथ भागने की बात बता दी. उम्‍मीद के उलट सोनू की मां ने कहा कि वह ईशा को घर पर ले आए, यहीं दोनों की शादी करवा दी जाएगी. इसके बाद सोनू और ईशा की शादी घर के पास में ही एक मंदिर में करवा दी गई. हालांकि, ईशा के भागने से उसके घरवाले काफी नाराज हो गए थे. 

सोनू छेत्री का यूट्यूब पर सोनू व्‍लॉग्‍स (Sonu Vlogs) नाम से चैनल है. उनके करीब 5 लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement