Advertisement

फूट-फूटकर रोया गुलाम हैदर, दिखाए पत्नी सीमा के VIDEO और वॉइस रिकॉर्डिंग

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई है. उसका कहना है कि अब वो सचिन को ही अपना पति मानती है. जबकि उसके पहले पति गुलाम हैदर का कहना है कि इनका तलाक नहीं हुआ है.

गुलाम हैदर ने रोते हुए लोगों से अपील की (तस्वीर- सोशल मीडिया) गुलाम हैदर ने रोते हुए लोगों से अपील की (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

सीमा हैदर को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. ये महिला अपने चार बच्चों के साथ शारजाह के रास्ते नेपाल और फिर भारत में दाखिल हुई. उसे गैर कानूनी तरीके से भारत आने पर गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में जमानत दे दी गई. सीमा हैदर यहां सचिन नामक शख्स के साथ उसके ग्रेटर नोएडा स्थित घर में रह रही है. दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करने का दावा किया है. 

Advertisement

सीमा और सचिन का कहना है कि इन्हें पबजी गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था. सीमा ने कहा कि वो अब सचिन को ही अपना पति मानती है. उसने अपने चारों बच्चों के नाम बदल लिए हैं. साथ ही कहा कि अब वो हिंदू धर्म का ही पालन करेगी. सीमा हैदर की खबर मिलते ही उसके पहले पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर कहा कि वो अपनी पत्नी और चारों बच्चों को दोबारा पाकिस्तान में देखना चाहता है. उसने दोनों देशों की सरकारों से अपील की है. साथ ही पत्नी सीमा से वापस लौटने को कहा है.

तलाक की बात से गुलाम का इनकार

गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा झूठ बोल रही है. उसका और सीमा का तलाक नहीं हुआ है. वो 2019 से सऊदी अरब में है. यहां मेहनत मजदूरी करके पैसा कमाता है और परिवार को भेजता है. उसने कहा कि वो 80 हजार रुपये हर महीने भेजा करता था. अब गुलाम हैदर ने एक यूट्यूबर को सबूत के तौर पर सीमा की कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग और वीडियो शेयर किए हैं. इसमें गुलाम हैदर फूट फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

बोला- बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं

इस वीडियो में गुलाम हैदर बोलता है कि मैं बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं. मैं फेमस होना नहीं चाह रहा हूं. इस समय मैं बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं. इस समय सबसे ज्यादा औलाद का दुख होता है.  मैं नहीं चाहता कि किसी पर ऐसा वक्त आए. मैं सबसे अपील करता हूं कि मेरी मदद नहीं कर सकते, तो मेरी तनकीद (आलोचना) भी मत करो. मैं एक बाप हूं, मेरे बच्चे बिछड़े हुए हैं. जब मेरे वीडियो वायरल हुए, तो कोई कह रहा है, तुम रो रहे हो, कोई कह रहा तुम गाने गा रहे हो, कोई कह रहा तुम प्यार का बहुत इजहार कर रहे हो.

बड़ी बेटी का वीडियो भी दिखाया

इस वीडियो में सीमा और गुलाम हैदर की पहली तस्वीर दिखाई जाती है. इसके बाद सीमा और गुलाम की बड़ी बेटी का वीडियो दिखाया जाता है. जिसमें बेटी पिता गुलाम को ईद की बधाई देती है. पीछे से सीमा की आवाज भी आ रही है. गुलाम हैदर ने अपने बच्चों की तस्वीरें भी शेयर कीं. साथ ही एयरपोर्ट पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड की गई सीमा की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement