Advertisement

'एक दिन स्कूल नहीं गई, 5वीं पास तक नहीं...' फिर कैसे सीमा हैदर ने की पढ़ाई? गुलाम हैदर ने बताया

सीमा हैदर को लेकर कहा जा रहा है कि वो अच्छे से अंग्रेजी बोलती है. लेकिन खुद को 5वीं पास बताती है. अब उसके पहले पति ने इस बारे में जानकारी दी है.

सीमा की शिक्षा को लेकर बोले गुलाम हैदर (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा की शिक्षा को लेकर बोले गुलाम हैदर (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर की शिक्षा को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सीमा का दावा है कि उसने पांचवीं तक ही पढ़ाई लिखाई की है. लेकिन उसके बोलने के अंदाज से और जैसे वो मीडिया को इंटरव्यू दे रही है, उससे लोगों को शक है कि वो ज्यादा पढ़ी लिखी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीमा अंग्रेजी सही से बोल रही है. वो बच्चों को लेकर शारजाह के रास्ते नेपाल और फिर भारत भी बड़ी ही चालाकी के साथ आई है. 

Advertisement

इसे लेकर एक इंटरव्यू में सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से भी पूछा गया. उसने बताया कि सीमा एक दिन भी स्कूल नहीं गई. उसने 5वीं तक पास नहीं की. इसका कोई सबूत भी नहीं है. गुलाम ने कहा कि भुट्टो के दौर में गांव में ही कोई पड़ोसी घर पर उसे पढ़ाने आता था. तो शायद एक, दो या तीन दर्जा (क्लास) तक पढ़ी हुई है. वो घर से बाहर पढ़ने के लिए नहीं गई. उसका 5वीं पास का दावा गलत है. उसके पढ़े लिखे होने का कोई सबूत नहीं है. 

बच्चों को लेकर जताई चिंता

गुलाम हैदर ने इसके साथ ही बताया कि वो अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं. उसने सीमा से हाथ जोड़कर कहा कि अगर कल को तुम्हें कुछ हो जाता है, तो भारत में बच्चों का कोई नहीं है. उसने कहा, 'मैं आपसे मिन्नतें कर रहा हूं, प्लीज आजाओ. एक जिंदगी, दो दिन की बात नहीं है, पूरी जिंदगी की बात है. कल को तुम्हें कुछ हो गया तो बच्चों का कौन है. वहां बच्चों का कोई नहीं है. मैं दोनों सरकार से भी अपील करता हूं.'

Advertisement

बताया कितना पैसा भेजता थे

उसने बताया कि पहले वो 45 हजार से 50 हजार रुपये महीने का भेजा करता था. बाद में उसकी कमाई अच्छी हुई. उसने फिर सीमा को 80 हजार रुपये महीना भेजना शुरू कर दिया. उसने पैसा जमा करके 13.5 लाख रुपये का घर भी कराची में खरीदा. इसी घर को बेचकर सीमा सचिन के पास आई है. इस घर में परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था. सीमा ने हैदर से कहा था कि वो घर सजाएगी, ठीक से मरम्मत कराएगी तभी यहां आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement