Advertisement

'जासूस... और पता नहीं क्या-क्या बोल रहे लोग', सीमा हैदर ने शेयर किया इमोशनल VIDEO

PubG Love Story: सीमा हैदर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसने खुद को जासूस बताए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही वो एजाज नामक शख्स पर भी बोली.

सीमा हैदर ने वीडियो शेयर किया (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा हैदर ने वीडियो शेयर किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसे लेकर न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी लोग खूब बातें कर रहे हैं. इन दोनों का कहना है कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते खेलते एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने बाद में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी भी की. अब सीमा ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रह रही है. वो पाकिस्तान से अकेले नहीं भागी, बल्कि अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है.

Advertisement

भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के आरोप में सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था. बाद में इन्हें जमानत मिल गई. जिसके बाद से इनसे मिलने के लिए घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि सीमा जब भारत आई, तो उसके पास से तीन आधार कार्ड और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे. लोगों को उसकी और सचिन की प्रेम कहानी पच नहीं रही. सीमा का पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में है. उसने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की है.

मुझे बहुत बुरा लग रहा- सीमा

पाकिस्तान के लोग भी इस मामले पर खूब भड़के हैं. जहां सोशल मीडिया पर भारतीय लोग उसे आईएसआई का एजेंट बता रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी लोग रॉ की एजेंट बोल रहे हैं. अपने आप को लेकर चल रही इन बातों के बीच अब सीमा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसने कहा कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मदद भी मिल रही है. पता नहीं पाकिस्तान की तरफ से क्या कहा गया है. मैंने न्यूज नहीं देखी. लेकिन मुझे भारत की न्यूज का अफसोस हो रहा है. वो मेरे बारे में क्या क्या कह रहे हैं. हर तरह से गलत ही कहा जा रहा है. हर तरह से जासूस या गलत कैरेक्टर. बहुत बुरा लगा मुझे. मेरे जमीर को बहुत ठेस पहुंची. इस तरह भी कोई कह सकता है क्या?

Advertisement

एजाज नामक शख्स पर बोली

सीमा के साथ एजाज नामक शख्स का नाम जुड़ रहा है. इनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. सीमा ने इसे लेकर भी बात की. उसने कहा कि वो मेरे भाई समान थे. मुझे नहीं लगता वो मेरे लिए ऐसी बातें करते होंगे. मुझे नहीं पता ये बातें क्यों की जा रही हैं. उसी के बारे में मैं बताना चाहती हूं. मैंने उसी के लिए ये वीडियो बनाया है. वो हसीना के बेटे थे. जीनत के भाई हैं. मेरे मकान मालिक के भांजे हैं. तो वो आते जाते थे. हमारे अच्छे रिलेशन थे, पूरा परिवार था. वो मुझे कभी कभी परिवार की तरह रखते थे. एक बार हम शादी पर बाजार में शॉपिंग पर गए थे. तभी हमने एक वीडियो बनाया था. बाद में घर पर भी एक वीडियो बनाया. इसका ये हरगिज मतलब नहीं कि मेरा उससे कोई गलत रिश्ता था. कोई भी गलत बात कहने से पहले एक बार जान लें फिर बताएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement