Advertisement

'इस्लाम के बारे में कुछ नहीं जानती...', सीमा हैदर पर उठे सवाल, जांच की मांग- VIDEO

सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उससे कलमा सुनाने को कहा जाता है. सीमा इसका जवाब नहीं दे पाती. लोग इस वीडियो को देखकर उसकी जांच की मांग कर रहे हैं.

सीमा के इस वीडियो के बाद से उठ रहे सवाल (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा के इस वीडियो के बाद से उठ रहे सवाल (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पबजी लव स्टोरी की चर्चा भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी हो रही है. लोगों को ये कहानी पच नहीं रही. सीमा हैदर नाम की पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई है. यहां वो सचिन नाम के लड़के के साथ रह रही है. सचिन ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है और उम्र में सीमा से छोटा है. इनका कहना है कि ये पबजी खेलते वक्त एक दूसरे से प्यार कर बैठे. सीमा पाकिस्तान में स्थित अपना घर बेचकर उन पैसों से भारत आई है. उसने ये पैसा ट्रैवल में खर्च दिया.

Advertisement

उसका कहना है कि अब वो गंगा नहाएगी और हिंदू धर्म का ही पालन करेगी. सीमा ने अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं. ऐसी कई चीजें हैं, जो लोगों को अजीब लग रही हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय लोग सीमा को ISI एजेंट बता रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी RAW एजेंट बता रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो लोगों के जहन में नए सवाल पैदा कर रहा है. इसमें सीमा से रिपोर्टर कुछ सवाल पूछता है, जिनके जवाब वो नहीं दे पाती.

वीडियो में क्या बोलती है सीमा?

सीमा बोलती है कि वो केवल अपने पति और ससुर को जानती थी. ससुर की दो बीवी हैं, इनमें एक से बेटी है और दूसरी पत्नी से एक बेटा है. उससे फिर रिपोर्टर पूछता है कि आपने क्या कभी नमाज पढ़ी है? इसके जवाब में सीमा बोलती है कि रमजान में पढ़ी थी. नॉर्मल नहीं पढ़ती हूं. 

Advertisement

फिर रिपोर्टर इस्लाम से जुड़े सवाल पूछता है और सूरत फातिहा सुनाने को बोलता है? इस पर सीमा बोलती है, 'सॉरी सर, नहीं.' सीमा से रिपोर्टर कहता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा सुना सकती हैं क्या? इस पर वो बोलती है, 'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी.' सीमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग उनकी जांच की मांग कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement