Advertisement

'जितनी चाल चलनी हैं चल लो...' पाकिस्तान को सीमा हैदर की दो टूक, शेयर किया ये VIDEO

सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर भारत आई है. वो अपने साथ चार बच्चे भी लाई है. उसका कहना है कि वो सचिन नाम के शख्स से प्यार करती है और उससे शादी भी कर चुकी है. उसने पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो शेयर किया है.

सीमा हैदर ने पाकिस्तान को मैसेज देते हुए वीडियो शेयर किया (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा हैदर ने पाकिस्तान को मैसेज देते हुए वीडियो शेयर किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भागी सीमा हैदर इस वक्त सचिन मीणा नामक शख्स के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. उसका कहना है कि वो अब भारत को ही अपना देश मानती है. सीमा ने ये भी कहा कि वो पहले पति गुलाम हैदर को पति नहीं मानती, उसके लिए सचिन ही उसका पति है. सीमा और सचिन ने दावा किया है कि इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी. सीमा हैदर ने अब पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो शेयर कर मैसेज दिया है.

Advertisement

क्या बोली सीमा हैदर?

इस वीडियो में सीमा बोलती है, 'मेरा एक वीडियो पाकिस्तानियों के लिए है. जितनी चाल चलनी हैं चल लो. जितने भी इल्जाम लगाने हैं लगा लो. यहां की एजेंसी हर बात को क्लियर कर रही हैं. जैसे ही मुझे यहां क्लियर किया जाएगा, मैं अपने पति सचिन के साथ ही रहूंगी और उनके साथ जिऊंगी और उनके साथ ही मरूंगी.' 

उसने आगे कहा, 'कोई कितना भी कह ले. ऐसा हो नहीं सकता. क्योंकि मेरा प्यार, मेरे सबकुछ मेरे सचिन ही हैं. इन्हें मुझ पर भरोसा है और मुझे इन पर भरोसा है. और हां, मैं हिंदू हूं, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. भारत में आई. देख लेना, एक दिन सब मानेंगे मेरी मोहब्बत को.'

पहले भी की लव मैरिज

बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते भागकर भारत आई है. उसके पहले पति ने सऊदी अरब से ही एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहता है. उसने ये भी कहा कि सीमा ने उससे भी 2014 में लव मैरिज की थी. वो 2019 में सऊदी अरब चला गया. वहीं से पैसा भेजा करता था. सीमा के ससुर ने उस पर आरोप लगाया है कि वो पैसा और सोना लेकर भागी है. इस मामले में सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तान में अपना खुद का घर 12 लाख रुपये में बेचकर आई है. उसने करीब 6 लाख रुपये ट्रैवल पर खर्च किए हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement