Advertisement

'इन दो कारणों से गरीब रह जाते हैं लोग', अरबपति ने दिए अमीर बनने के टिप्स

लोगों के गरीब रह जाने के पीछे का कारण एक अरबपति शख्स ने बताया है. इस शख्स के पास करीब 165 करोड़ की संपत्ति है. वह 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे. खास बात यह भी है कि शख्स सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्रम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

जोश के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स (Credits: Josh King Madrid/Facebook) जोश के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स (Credits: Josh King Madrid/Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

खुद के बलबूते अरबपति बने एक शख्स ने लोगों को उन दो कारणों के बारे में बताया है जिसकी वजह से वह गरीब ही रह जाते हैं. शख्स ने लोगों को अमीर बनने के रास्ते भी दिखाए हैं.

24 साल के जोश किंग मैड्रिड को स्कूल में ‘लूजर’ कहा जाता था. लोग कहते थे कि वह ‘बेघर हो जाएगा’. लेकिन अब जोश के पास करीब 165 करोड़ की संपत्ति है. ‘जेट-सेट’ के नाम से मशहूर इस युवा आंत्रप्रेन्योर ने उस उम्र में ही संपत्ति बना ली, फिर खोया और फिर से बना लिया, जिस उम्र में लोग अपने करियर की शुरुआत में ही होते हैं.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एक टर्म तक पढ़ाई करने के बाद ड्रॉप आउट हुए जोश 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे. साल 2016 में उन्होंने यह मुकाम eCommerce में इन्वेस्टमेंट के जरिए हासिल किया था.

द सन से बातचीत में जोश ने लोगों के गरीब रह जाने के पीछे दो कारण बताए हैं- आसल और खुद पर रहम करना. जोश ने कहा- अगर आप अपने सपनों की जिंदगी जीना चाहते हैं तो जब भी आपके साथ कुछ हो उसके लिए खुद को 100 फीसदी जिम्मेदार मानना शुरू कर दीजिए.

जोश ने आगे कहा- पहला काम आलस और सेल्फ-पिटी को खुद से दूर रखें. उस तरह की मानसिकता आपको गरीब ही रखेगी. इसे आप जितनी जल्दी महसूस करेंगे, उतना अच्छा है. अपनी बदकिस्मती के लिए दूसरों को दोष देना बहुत आसान है. खुद जिम्मेदारी लेना और आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है.

Advertisement

हालांकि, जोश के लिए सबकुछ इतना आसान भी नहीं था. साल 2019 में 45 दिनों में ही उन्होंने संपत्ति, घर और कार खो दिया था. उन्होंने बताया कि नुकसान की वजह से वह बहुत बुरा फील कर रहे थे. लेकिन जब से वह धर्म के रास्ते पर चलने लगे उन्होंने उसे जाने दिया और सबको माफ कर दिया.

जोश ने आगे कहा कि बिजनेस करियर में वापस आने में उन्हें धार्मिक जागरण ने काफी मदद की है. NFTMagazine वेबसाइट सेटअप करने के बाद उन्होंने फिर से काफी संपत्ति बना ली है. अब जोश इंस्टाग्राम पर अपनी लैविश जिंदगी की झलकियां दिखाते रहते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement