Advertisement

20 लाख रुपये में बिका इस सांड का सीमेन, लोग बोले- और ज्यादा कीमत भी देते

एक सांड का सीमेन करीब 20 लाख रुपये में बेचा गया है. इसके लिए बाकायदा नीलामी की गई. खास बात यह रही कि इसे खरीदने वाले लोगों ने कहा कि वह इसकी और ज्‍यादा कीमत देने को भी तैयार थे. 2017 में करीब 2.6 करोड़ रुपये में इस सांड की बिक्री हुई थी.

यह सांड 2017 में 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कीमत में बिका था (Credit: Social Media) यह सांड 2017 में 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कीमत में बिका था (Credit: Social Media)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

एक सांड का सीमेन नीलामी में लाखों की कीमत में बिका है. हैरानी की बात यह रही कि इसके खरीदारों ने कहा कि वह सांड के सीमेन के लिए ज्‍यादा कीमत देने को भी तैयार थे. करीब 20 लाख रुपए में सांड के सीमेन (वीर्य) की नीलामी हुई. 

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले पशुपालक मार्क और पाम प्रिचर्ड अपने पशुओं के झुंड के लिए सीमेन की तलाश कर रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने Big Country Brahman Sale में इस सांड के सीमेन को खरीदा. उन्‍होंने सीमेन की 10 स्ट्रॉ खरीदीं.

Advertisement

यह सांड साल 2017 में तब चर्चा में आया था जब यह 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ऐतिहासिक कीमत में बिका था. इस सांड को ब्रीडर कंपनी Elrose Brahman Stud चलाने वाले रोजर और लॉरेना जेफरीज ने खरीदा था. इस सांड की कीमत ने तब पुराना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. यह सांड ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी कीमत की वजह से खासा चर्चित है.

 

ABC न्‍यूज से बात करते हुए खरीदार पाम प्रिचर्ड ने कहा कि उनकी कई दिनों से इस सांड पर नजर थी. अब इसका सीमेन मिल जाने के बाद हमारे पशुओं का जेनेटिक्‍स और बेहतर हो जाएगा. सबसे ज्‍यादा खुशी इस बात की है हमने सीमेन को खरीद लिया है. 

यह अनूठी नीलामी क्‍वींसलैंड के ग्रामीण इलाके में हुई. जहां पशुपालकों में सीमेन और भ्रूण (Embryos) खरीदने के लिए होड़ दिखाई दी. इस दौरान सीमेन स्‍ट्रॉ में बेचा गया. ये स्‍ट्रॉ एक तरह की प्‍लास्टिक की छोटी बोतल होती है, जिनमें सीमेन की कम मात्रा लिक्‍विड नाइट्रोजन के बीच रखी जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement