Advertisement

Serbia: संसद में पोर्न देखते पकड़े गए MP, मचा बवाल

सांसद का पार्लियामेंट में पोर्न कंटेंट देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा. मामले में साथी सांसदों ने उनकी तीखी आलोचना की है. एक सांसद ने कहा- आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे. 

सदन के अंदर कैमरे में कैद हो गए सांसद (फोटो- ट्विटर) सदन के अंदर कैमरे में कैद हो गए सांसद (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सर्बिया के एक सांसद का सदन में पोर्न देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. पार्लियामेंट टीवी चैनल के प्रसारण के दौरान सांसद की हरकत कैमरे में कैद हो गई. इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मामले में सांसद के एक सहयोगी ने उनकी तीखी आलोचना की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा चल रही थी, उस वक्त Serbia की Socialist Party के सांसद ज़्वोनिमिर स्टीविक सदन में पोर्न देख रहे थे. स्टीविक अपने मोबाइल पर पोर्नोग्राफी देखते हुए पार्लियामेंट टीवी के कैमरे में कैद हो गए. बाद में उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. 

Advertisement

स्टीविक, सर्बियाई संसद की 'Committee For Kosovo' के अध्यक्ष थे. सदन में Kosovo के ही भविष्य पर बहस चल रही थी. इस गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान स्टीविक पोर्नोग्राफी देखते हुए पकड़े गए. जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

'हमेशा अश्लील सांसद रहेंगे'

सदन में स्टीविक के सहयोगी इविका डेसिक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह भयंकर घटना है. एक स्कैंडल है. स्टीविक, आपके के लिए इस्तीफा देना ही सही है. अब आप पद पर नहीं रह सकते, क्योंकि आप इससे डील नहीं कर सकते. आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे. 

हालांकि, इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल अप्रैल में ब्रिटिश सांसद नील पैरिश (Neil Parish) को सदन में अपने फोन पर पोर्नोग्राफी कंटेंट देखते हुए दो बार पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था. घटना के सार्वजनिक होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पैरिश ने कहा था- यह पूरी तरह से मेरी गलती थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement