Advertisement

शादी के लिए कोई लड़की तैयार नहीं, स्पर्म देकर बन चुका 48 बच्चों का पिता

एक लेस्बियन कपल के आग्रह पर स्पर्म डोनेशन शुरू करने वाले शख्स ने बताया है कि उनके 48 बच्चे हैं. वहीं 10 से 11 और बच्चों का जन्म आने वाले समय में हो सकता है. हालांकि, शख्स अपनी लव लाइफ को लेकर काफी परेशान है. शख्स ने कहा कि जब लड़कियों को उनके स्पर्म डोनर होने के बारे में पता चलता है तो सब उनसे दूरी बना लेती हैं.

8 साल में काइल की वजह से 4 दर्जन महिलाएं बन चुकी हैं मां (Credit: Kyle Gordy/ Facebook) 8 साल में काइल की वजह से 4 दर्जन महिलाएं बन चुकी हैं मां (Credit: Kyle Gordy/ Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • शख्स ने कहा- 10 साल से किसी को डेट नहीं किया
  • लेस्बियन कपल के आग्रह पर शख्स ने शुरू किया था स्पर्म डोनेशन

48 बच्चों के एक पिता ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि ज्यादातर लड़कियों को जब इस बात का पता चलता है कि वह एक स्पर्म डोनर हैं तो लड़कियां उनसे दूरी बना लेती हैं. बता दें कि आने वाले समय में शख्स के और 10 बच्चों का जन्म होना है.

31 साल के इस शख्स का नाम काइल गोर्डी है. वह अमेरिका के लॉस एंजेलिस के रहने वाले हैं. काइल, अकेली मां, लेस्बियन कपल और वैसे कपल्स को अपना स्पर्म डोनेट करते हैं जो स्वस्थ स्पर्म ना मिलने की वजह से बच्चा पैदा ना कर पा रहे हों.

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी फ्री सर्विस के बारे में लोगों को बताते हैं. वह स्पर्म बैंक में ना जा कर सीधे महिलाओं को अपना स्पर्म देते हैं. काइल ने कहा कि कुछ लोग स्पर्म बैंक का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि डोनर्स अज्ञात होते हैं. इसका मतलब यह है कि नए पैरेंट्स को अपने बच्चे के ‘असल पिता’ के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है.

पिछले 8 साल में काइल की वजह से 4 दर्जन महिलाएं मां बन चुकी हैं. लेकिन इस काम की वजह से वह खुद रिलेशनशिप में नहीं आ पा रहे हैं. काइल ने कहा- मैंने 10 साल से किसी को डेट नहीं किया है. मैं लड़कियों को जब अपने स्पर्म डोनर होने के बारे में बताता हूं तो इसके बाद से वे मुझमें इंटरेस्टेड नहीं दिखती हैं.

Advertisement

काइल ने आगे बताया- लड़कियां मुझसे कहती हैं कि वह इस बात को समझती हैं कि मैं महिलाओं की मदद करता हूं लेकिन वे लोग किसी ऐसे पुरुष के साथ नहीं रहना चाहती हैं जिसके दूसरे महिलाओं संग बच्चे हों.

काइल ने बताया कि 8 साल पहले एक लेस्बियन कपल के आग्रह पर उन्होंने स्पर्म डोनेशन शुरू किया था. इसके बाद ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर वह अलग-अलग महिलाओं को स्पर्म डोनेट करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement