Advertisement

30 साल में बना '47 बच्‍चों का बाप', पैदा होने वाली हैं 10 और संतानें

इस शख्‍स का कहना है कि एक हजार से ज्‍यादा महिलाएं उन्‍हें स्‍पर्म डोनेट के लिए कह चुकी हैं. महिलाएं उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर मैसेज कर इस बारे में पूछती हैं.....

केल गार्डी हैं स्‍पर्म डोनर (Credit: Kyle Gordy) केल गार्डी हैं स्‍पर्म डोनर (Credit: Kyle Gordy)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • अमेरिका के कैलिफो‍िर्निया में रहते हैं
  • स्‍पर्म डोनर हैं केल गार्डी

एक शख्‍स का दावा है कि वो 47 बच्‍चों के पिता बन चुके हैं. जल्‍द 10 और बच्‍चों के पिता (बायोलॉजिकल फादर) बन जाएंगे. पर, उन्‍होंने अपनी पीड़ा भी व्‍यक्‍त की है और बोले- इससे उनकी डेटिंग लाइफ बर्बाद हो गई है. दरअसल, ये शख्‍स एक स्‍पर्म डोनर हैं.

केल गॉर्डी (Kyle Gordy) नाम के ये शख्‍स अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. उनकी उम्र 30 साल है. केल का दावा है कि वह जल्‍द ही 57 बच्‍चों के बायोलॉजिकल फादर बन जाएंगे.

Advertisement

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, केल गॉर्डी अब तक 47 से ज्‍यादा बच्‍चों के पिता बन चुके हैं. केल बताते हैं कि कुछ सालों पहले उनकी डेटिंग लाइफ औसत थी, उन्‍होंने कई लोगों के साथ डेटिंग की. लेकिन किसी के साथ भी वह लंबे रिलेशनशिप में नहीं रह पाए.

केल गार्डी (दायीं तरफ)

इंस्‍टाग्राम पर मैसेज आने हुए शुरू...
पर केल अब थोड़ा दुखी नजर आते हैं. वह बोले-अब उनसे महिलाएं तभी बातचीत करती हैं, जब उन्‍हें बच्‍चा चाहिए होता है. केल ने यह भी बताया उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया तो कई प्रेग्‍नेंसी काफी सफल रहीं. इसके बाद महिलाओं ने उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर मैसेज करना शुरू कर दिया.

केल ने ये भी कहा कि उन्‍हें इस बात का एकदम अंदेशा नहीं था कि इतनी सारी महिलाएं इस काम के लिए रुचि दिखाएंगी, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि इनमें से कई बेहद अमीर होंगी और वो स्‍पर्म बैंक जा सकती हैं.

Advertisement

महिलाएं देखना चाहती थीं 'बायोलॉजिक फादर' 
कई महिलाओं ने केल को ये भी बताया कि वह अपने बच्‍चे का 'बायोलॉजिक फादर' देखना चाहती थीं. पर केल ये भी बोले, ' दुर्भाग्‍यवश, अब कई महिलाएं मेरे साथ डेट करना पसंद नहीं करती हैं.'

लेकिन, केल की जिंदगी में कुछ ऐसी भी महिलाएं आईं, जिनके साथ ऐसा लगा कि उनकी रिलेशनशिप आगे हो सकती है पर उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ी.

उम्‍मीद है घर बसा लेंगे....
अब भी केल इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि वह एक दिन अपना घर बसा लेंगे और उनका परिवार होगा. लेकिन कोई खास व्‍यक्ति ही होगा जो उन्‍हें इस रूप में स्‍वीकार कर पाए.

केल ने  कहा, " मुझे लगता है कि अपने स्‍पर्म डोनेशन के बारे में जल्‍द बता देना ही बेहतर रहेगा, क्‍योंकि तब वह (होने वाली पाटर्नर) इस स्थिति को अच्‍छी तरह से समझ पाएगी.

1000 से ज्‍यादा महिलाओं ने स्‍पर्म के लिए कहा...
केल का दावा है कि उनसे अब तक 1000 से अधिक महिलाओं ने उनके स्‍पर्म के लिए कहा है. कई महिलाएं उन्‍हें उनके डोनेशन से पैदा हुए बच्‍चों के फोटो भेजती रहती हैं. 

केल अपने स्‍वास्‍थ्‍य का खूब ध्‍यान रखते हैं, वह कैफीन, शराब, ड्रग्‍स और सिगरेट का सेवन नहीं करते हैं. केल फिलहाल स्‍पर्म डोनर बने रहना चाहते हैं, उन्‍होंने ये भी कहा कि जिस भी महिला को उनकी सर्विस की जरूरत है वो इंस्‍टाग्राम से संपर्क साध सकती है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement