Advertisement

VIRAL: एक बाइक पर सवार हो गए 7 लोग, IAS ने ट्वीट किया वीडियो

सीनियर ब्‍यूरोक्रेट IAS सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर एक बाइक पर सात लोगों के बैठने का वीडियो शेयर किया. इसे अब तक 30 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. वीडियो ट्वीट करने के बाद लोगों के बीच बहस छिड़ गई. लोगों ने इस वीडियो पर अलग-अलग ओपिनियन दिए. लोगों ने ड्राइवर पर एक्शन की मांग की.

IAS सुप्रिया साहू ने शेयर किया एक बाइक पर सात सवारियों का वीडियो (Twitter) IAS सुप्रिया साहू ने शेयर किया एक बाइक पर सात सवारियों का वीडियो (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

एक बाइक और सात सवारी! बाइक पर एक के बाद एक कुल सात लोगों के बैठने का वीडियो ट्विटर पर IAS अधिकारी ने शेयर किया. वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि, ये पुराना बताया जा रहा है.

लेकिन फिर से ट्वीट किए जाने के बाद ट्विटर पर इस वीडियो को 30 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. वहीं, हजारों लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं.

Advertisement

IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन दिया- स्‍पीचलेस (नि:शब्‍द). इस वीडियो में दूसरी दिशा से भी चार लोग एक बाइक से आते दिख रहे हैं.

IAS की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्‍स बाइक पर बैठा है. जबकि पहले से ही उसपर आगे दो बच्‍चे बैठे हैं. इसके बाद एक महिला भी बाइक पर बैठ जाती है. इस तरह बाइक पर कुल चार लोग बैठ जाते हैं. धीरे-धीरे करके बाइक पर कुल 7 लोग बैठ जाते हैं.

वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इस पर रिएक्‍शन दिए. कुछ ने कहा कि सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि हर बात में सरकार को दोषी नहीं साबित करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- ऐसे में क्‍या जान हथेली पर रखना शुरू कर देंगे लोग? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ लोगों की ऐसा करने की आदत ही होती है.

Advertisement

एक शख्‍स ने कमेन्ट में लिखा- अगर शख्‍स 80 हजार रुपए की बाइक से चल रहा है और इतने बच्‍चे है. तो उसे ऑटो या बस से चलना चाहिए, इससे जिंदगी को कम खतरा होगा.

 

 

वहीं, दूसरे शख्‍स ने लिखा- जनसंख्‍या बढ़ रही है. एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि इस बाइक सवार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्‍त कर लेना चाहिए. अगर बाइक फिसल जाती तो बच्‍चों को क्‍या होता?

एक यूजर ने तो आईएएस अधिकारी पर ही सवाल उठा दिए. उसने लिखा कि IAS अधिकारी तो पावर में बैठे हैं, गरीबी को दिखाता वीडियो पोस्‍ट कर वह क्‍या साबित करना चाहते हैं? आप लोग कुछ ऐसा करें, जिससे आम आदमी की रोजाना की जिंदगी सुधर सके.

हालांकि, कुछ लोगों ने इस वीडियो के बारे में यह भी लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये सोशल मीडिया के लिए ही बनाया गया है. एक शख्‍स ने लिखा- उसे बाइक पर पर दया आ रही है.

बता दें, वीडियो पोस्ट करने वालीं IAS सुप्रिया साहू तमिलनाडु में एडिशनल चीफ सेक्रेटी के पद पर तैनात हैं. वह पूर्व में दूरदर्शन की डायरेक्‍टर जनरल भी रह चुकी हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement