
अमेरिका के अर्कांसस में स्थित क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क में एक 7 साल की बच्ची को वो मिला, जिसका बडे़ बडे़ लोग सपना देखते हैं. वो अपने जन्मदिन वाले दिन यहां घूमने आई थी. तभी उसे 2.95 कैरेट का हीरा मिल गया. अर्कांसस स्टेट पार्क के अनुसार, पैरागोल्ड की रहने वाली बच्ची एस्पेन ब्राउन ने पार्क में अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाते समय हीरे की खोज की.
पार्क ने बच्ची की इस खोज के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया है. अर्कांसस स्टेट पार्क्स ने लिखा है, 'पैरागोल्ड की रहने वाली 7 साल की एस्पेन ब्राउन 1 सितंबर को मर्फीरीसबोरो में क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क आई थी और 2.95 कैरेट का एस्पेन ब्राउन हीरा लेकर वहां से गई. यह इस साल पार्क में आए किसी शख्स को मिला दूसरा बड़ा हीरा है. इससे पहले मार्च में 3.29 कैरेट का ब्राउन हीरा मिला था.'
पोस्ट देख क्या बोल रहे लोग?
ये पोस्ट दो दिन पहले ही शेयर किया गया था. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'वाह, बहुत खूबसूरत.' एक अन्य कमेंट में लिखा है, 'एस्पेन को बधाई, बहुत बढ़िया खोज की है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं किसी दिन यहां जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह.'
बता दें पोस्ट के साथ ही हीरे की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. जिसमें ये बेहद ही अद्भुत लग रहा है. ये दूर से देखने में एक प्लास्टिक जैसा प्रतीत होता है, लेकिन असल में एक हीरा है. वहीं इस पार्क की बात करें, तो यहां लोग दूर दूर से हीरा ढूंढने के लिए आते हैं लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं, जिन्हें वाकई में हीरा मिल पाता है. कई बार लोगों को छोटे आकार के हीरे मिलते हैं, कभी बड़े आकार के, तो कभी मिलते ही नहीं हैं.