Advertisement

बेटी के भी आपत्तिजनक फोटो लेता था... पत्नी के रेप के लिए हायरिंग करने वाले शख्स के हुए और खुलासे

फ्रांस की अदालत में इस मामले पर केस चल रहा है. जहां डोमिनिक नाम के इस शख्स के खिलाफ मामला चल रहा है. इसी प्रोसेडिंग के दौरान पुलिस की तफ्तीश में ये भी खुलासा हुआ है की डोमिनिक अपनी बेटी, कैरोलिन डेरियन को ड्रग्स दे कर बेहोश कर देता था.

Representative Image(Pexel.com) Representative Image(Pexel.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो इंसान और हैवान के बीच का अंतर ही मिटा देती हैं. लोगों को सिहरन पैदा कर देती हैं. दरअसल, फ्रांस से ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 71 साल के एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ दस साल तक 72 अजनबियों से रेप कराया. अब इस मामले में नया अपडेट यह है कि उसकी हैवानियत का दायरा सिर्फ पत्नी तक नहीं था, बल्कि उसके जद में उसकी बेटी भी थी.

Advertisement

बता दें, फ्रांस की अदालत में इस मामले पर केस चल रहा है. जहां डोमिनिक नाम के इस शख्स के खिलाफ मामला चल रहा है. इसी प्रोसेडिंग के दौरान पुलिस की तफ्तीश में ये भी खुलासा हुआ है की डोमिनिक अपनी बेटी, कैरोलिन डेरियन को ड्रग्स दे कर बेहोश कर देता था. उसकी न्यूड तस्वीरें लेता था.

'अराउंड माई डॉटर नेकेड' फोल्डर से हुआ खुलासा

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेडिंग में जज ने कहा कि जब पुलिस ने डोमिनिक के कंप्यूटर फाइलों की जांच की, तो उन्हें एक एक ऐसा ही फोल्डर मिला जिसका नाम 'अराउंड माई डॉटर नेकेड' था. जज ने यह भी बताया कि डोमिनिक ने अपनी पत्नी की तरह, कैरोलिन को भी ड्रग्स से बेहोश कर बिस्तर पर लिटाया. जिसमें उसकी मां के कपड़े पहने हुए थे और उसकी तस्वीरें लीं. ये तस्वीरें 2013 में प्रोवेंस में ट्रांसफर होने से पहले पेरिस के पास परिवार के घर पर ली गई थीं.

Advertisement

कैसे खुला हैवानियत का काला राज?

पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में कानून के गिरफ्त में आया. पुलिस ने उसे   गिरफ्तार किया. इस मामले की जांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.

मामला कोर्ट में जारी है और डोमिनिक पेलिकॉट सहित 51 आरोपियों में से 20 को हिरासत में रखा गया है.बाकी लोग जमानत पर बाहर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement