
सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली कि उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. करोड़ों फॉलोअर्स वाले डॉली अपने वीडियो से अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को चाय पिलाते नजर आ रहे हैं.
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से उनकी मुलाकात हुई. ये मुलाकात Gulf Giants और MI Emirates के मैच से पहले हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जब शोएब मेट डॉली
वीडियो में क्रिकेट ग्राउंड पर शोएब अख्तर और डॉली चायवाला हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. शोएब के एक हाथ में डॉली के हाथों की बनी चाय की प्याली है जिसकी वह चुस्की ले रहे हैं जबकि दूसरे हाथ में उन्होंने कैमरा पकड़ा हुआ है.
कैमरे के सामने अख्तर डॉली चायवाला को दिखाते हुए कहते हैं कि नागपुर से हमारे बहुत ही प्यारे दोस्त मुझसे मिलने आए हैं जो बहुत फेमस हैं. इसके बाद शोएब डॉली से पूछते हैं कि क्या आपने मेरे मैच देखे हैं? इस पर डॉली झट से जवाब देते हैं कि जी हां सर मैंने आपके बहुत सारे मैच देखे हैं.
देखें वायरल वीडियो
'जब मैं सचिन को आउट करता था'
अख्तर फिर हंसते हुए पूछते हैं कि क्या आपको मेरा मैच देखने में मजा आता था? डॉली मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि जी हां सर बहुत मजा आता था! लेकिन इसके बाद शोएब अख्तर ने वो सवाल दाग दिया जिसने इस वीडियो को वायरल बना दिया। उन्होंने डॉली से पूछा कि जब मैं सचिन को आउट करता था, तो बुरा लगता था? डॉली बिना देर किए बोले-हां सर! बस, फिर क्या था! ये वीडियो वायरल हो गया. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
अख्तर और डॉली चायवाले की ये अनोखी मुलाकात क्रिकेट और सोशल मीडिया के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.