Advertisement

हैरान बच्चे बाहर खड़े रहे, कार में महिला ने बॉयफ्रेंड से बनाए संबंध, 2 लोग अरेस्ट

अर्जेंटीना में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने के लिए अपने बच्चों को गाड़ी से उतार दिया. और कार लॉक करके उन्हें बाहर इंतजार करने को कहा. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo- Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • बॉयफ्रेंड के साथ महिला करना चाहती थी रोमांस
  • अपने बच्चों को गाड़ी से उतारकर बाहर खड़ा किया
  • पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड को किया अरेस्ट

एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के लिए अपने दो छोटे बच्चों को गाड़ी (Car) के बाहर खड़ा कर दिया. जबकि, खुद कार के अंदर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने लगी. घटना अर्जेंटीना (Argentina) के ला प्लाटा में स्थित पेरेयरा इराओला पार्क की है.

El Litoral की एक खबर के मुताबिक, महिला ने बच्चों से कार के ही बाहर इंतजार करने को कहा. और कार के दरवाजे बंद करके बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने लगी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के बाहर 5 साल की छोटी बच्ची अपने दो वर्षीय भाई के साथ खड़ी है. और दोनों कार के अंदर झांकने की कोशिश भी कर रहे हैं. इस दौरान बच्चे काफी हैरान और परेशान नजर आते हैं.

Advertisement

वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे अपनी कार में झांकते हुए अपनी मां से अंदर आने के लिए पूछ रहे हैं. लेकिन उनकी मां उन्हें इग्नोर कर रही थी. इस दौरान बच्चों ने कार का दरवाजा खोलने की भी कोशिश लेकिन वो उसे खोल नहीं पाए. क्योंकि दरवाजा अंदर से लॉक था.

Photo- Twitter/@jennydiserio

तभी वहां पुलिस पहुंच गई. उन्होंने उस महिला और उस शख्स को अरेस्ट कर लिया. पुलिस को बाद में पता चला कि वह शख्स उन बच्चों का पिता नहीं हैं. फिर पूछताछ में 28 वर्षीय महिला ने बताया कि वह इस शख्स से कुछ दिन पहले ही मिली है.

लेकिन अभियोजक गैब्रिएला मातेओ ने कहा कि इस मामले में उस शख्स की भी उतनी ही गलती है जितनी महिला की. इन दोनों पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार और यौन शोषण जैसे चार्ज लगाए जा सकते हैं. अभियोजक ने कहा कि दोनों बच्चों को फिलहाल केयर सेंटर में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपों की सूची जारी की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement