Advertisement

जामा मस्जिद से लाल किले का किराया मांगा 6 हजार.... विदेशी लड़की ने बताई रिक्शा वाले की कहानी

भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए "अतिथि देवो भव:" का स्लोगन है. जब कोई पर्यटक भारत आता है, तो वह देश की छवि भी अपने साथ ले जाता है. पर्यटन किसी भी देश की रीढ़ होती है, लेकिन कई बार उनके साथ बदसलूकी की घटनाएँ 'अतिथि देवो भव:' की छवि पर दाग लगा देती हैं.

Photo-@sylsyl.chan Photo-@sylsyl.chan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'अतिथि देवो भव:' का स्लोगन है. जब कोई पर्यटक भारत आता है, तो वह देश की छवि भी अपने साथ ले जाता है. पर्यटन किसी भी देश की रीढ़ होती है, लेकिन कई बार उनके साथ बदसलूकी की घटनाएँ 'अतिथि देवो भव:' की छवि पर दाग लगा देती हैं.

ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जब सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने दिल्ली में अपने अनुभव को साझा किया. सिल्विया, जो भारत की यात्रा पर निकली हैं, इसी सिलसिले में दिल्ली आईं. वहां एक रिक्शा चालक ने उनके साथ खराब बर्ताव किया. सिल्विया के मुताबिक, रिक्शा चालक ने शुरुआत में दोस्ताना व्यवहार किया, लेकिन बाद में सवारी के किराए के नाम पर अत्यधिक पैसे की मांग की.

Advertisement

जामा मस्जिद से शुरू हुआ धोखाधड़ी का सिलसिला

सिल्विया ने पुरानी दिल्ली की गलियां देखने का मन बनाया और एक रिक्शा चालक से मिलीं. शुरुआत में चालक ने बहुत अच्छा व्यवहार किया और तय किराए ₹100 के तहत उन्हें जामा मस्जिद से लाल किला तक पहुंचाया लेकिन समस्या तब पैदा हुई जब चालक ने ₹100 के भुगतान को अस्वीकार कर दिया और इसके बजाय ₹6,000 की मांग करने लगा. इस घटना ने न केवल सिल्विया को निराश किया बल्कि दिल्ली में पर्यटन की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है.

देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर फूटा गुस्सा

सिल्विया ने अपने वीडियो में कहा कि वह स्थानीय चालकों का समर्थन करती हैं, लेकिन ऐसे अनुभवों के बाद उबर जैसी सेवाओं को प्राथमिकता देना सुरक्षित मानती हैं. उनके अनुभव ने कई इंस्टाग्राम यूजर्स को प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया.एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-वह पूरे दौरे के दौरान बुरी वाइब्स दे रहा था, बेकार जगहों पर ले जा रहा था और पैसे तभी मांगे जब वह शांत जगह पर था. बहुत बुरा व्यवहार.

Advertisement

300 का स्टोन 6 करोड़ में, 5 KM का किराया छह हजार, ढाई हजार का एक समोसा... वो किस्से जब विदेशियों को लगा चूना 

दूसरे यूजर ने कहा-एक भारतीय के रूप में, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. तीसरे ने कहा-शायद यही वजह है कि अधिकांश भारतीय भी दिल्ली जैसी जगहों पर नहीं जाना चाहते.

सिल्विया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दिल्ली के पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है. बता दें, ये सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर बनाई गई खबर है, aajtak.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement