Advertisement

'जिंदगीभर सिंगल रही हूं...', बॉयफ्रेंड की तलाश में लड़की ने निकाला फॉर्म, एक दिन में आए 3 हजार आवेदन

एक लड़की ने बॉयफ्रेंड की तलाश में जो किया वह चर्चा में आ गया है. लंदन की रहने वाली वेरा ने इसके लिए आवेदन पत्र जारी किया जिसमें उम्मीदवार के लिए ढेरों सवाल रखे गए हैं.

फोटो- टिकटॉक फोटो- टिकटॉक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

लोग नौकरी के लिए या शादी के लिए अक्सर विज्ञापन निकालते हैं और इसपर आवेदन आते हैं. लेकिन एक लड़की ने तो ब्वायफ्रेंड ढूंढने के लिए ही फॉर्म जारी कर दिए. टिकटॉक पर @itsveradijkmans नाम की आईडी से वेरा नाम की लड़की के 374,000 फॉलोअर्स है. इस अकॉउंट पर लड़की ने एक अप्लीकेशन फॉर्म शेयर किया है.

'मां- बाप के साथ रहते हो? कार है?'

Advertisement

टिकटॉक के वीडियो में, वेरा इस एप्लीकेशन में अपने द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर चर्चा की, जिसमें यह सवाल भी शामिल है कि क्या वह आदमी अभी भी अपने माता-पिता के साथ रहता है, और क्या उसके पास कार है.  लंदन की रहने वाली वेरा ने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि यह अजीब है कि मैं प्यार पाने के लिए एक एप्लिकेशन जारी कर रही हूं लेकिन कुल मिलाकर बहुत सारे उम्मीदवारों के साथ इससे पॉजिटिव रेस्पांस आ रहा है.'

एक दिन में आए 3000 आवेदन

2023 में डेटिंग करना कठिन है, इसलिए मैं तुरंत जानना चाहती हूं कि कौन अच्छा उम्मीदवार है और क्या हम साथ में फिट होंगे. एप्लीकेशन जारी करने के बाद से मेरे डीएम वास्तव में भरे हुए हैं (प्रेमियों के संदेशों से) इसलिए गिनना मुश्किल है, लेकिन मैं कहूंगी कि मेरे पास पहले ही 24 घंटों के भीतर लगभग 3,000 आवेदन आ चुके हैं.

Advertisement

'स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं'

उसने कहा लेकिन मैं अभी भी और आवेदनों का इंतजार कर रही हूं. हालांकि मैं अपने स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं करने वाली. वह कहती है कि प्यार इतनी जल्दी नहीं आ सकता. वेरा ने कहा: 'मैं पूरी जिंदगी सिंगल रही हूं, इसलिए मैं अब एक बॉयफ्रेंड के लिए तैयार  हूं. मैं घर बसाने और गंभीर होने के लिए तैयार हूं.

लड़की ने जारी किया फॉर्म

'उसे कार्टून पसंद हो...'

वेरा ने कहा- लड़के को मजाकिया होना चाहिए, म्यूजिक में उसका अच्छा टेस्ट होना चाहिए और उसकी अपनी इनकम होनी चाहिए. उसे वफादार भी होना चाहिए और वह कार्टून देखने वाला व्यक्ति होना चाहिए.' लड़की को एप्लीकेशन देने वाले हजारों लोगों में से एक ने कहा, वह अपने माता-पिता के साथ रहता है और उसके पास कार नहीं है. लेकिन उसके पास दो बोट हैं.

डेट पर बिल कौन चुकाएगा?

एक अन्य ने कहा कि, हालांकि वह कार्टून पसंद नहीं करता लेकिन वफादार रहेगा. वेरा ने यह भी बताया कि वह पहली डेट से क्या उम्मीद करती है - जिसमें यह भी शामिल है कि बिल कौन चुकाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'मैं सज-धज कर आऊंगी, मैं उस व्यक्ति को इंप्रेस चाहती हूं जिसके साथ मैं डेट करने की कोशिश कर रही हूं और मैं भी बदले में वैसी ही उम्मीद करूंगी.' अगर मैं बता सकूं कि वे नहीं बना पा रहे हैं तो मैं उन्हें जज करूंगी. मैं अपना बिल खुद चुकाउंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement