Advertisement

अजनबी को देखते ही 19 साल की लड़की को हुआ प्यार, की शादी!

खुद लड़की ने बताया है कि कैसे जब उसने शादी से पहले बच्ची को जन्म दिया तो उसे संभालने वाला कोई नहीं था. सिंगल मदर के रूप में उसकी यात्रा काफी मुश्किल रही. लेकिन एक 'अजनबी' के मैसेज के बाद हुई मुलाकात ने उसकी जिंदगी बदल दी. ये कहानी शुरू होती है 2015 में, जब 19 साल की चेल्सी नी (Chelsey Nye) ने एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया. चेल्सी अमेरिका के Utah की रहने वाली हैं.

चेल्सी और कार्लिन (Image: Facebook) चेल्सी और कार्लिन (Image: Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 19 साल की उम्र में बन गई थी मां
  • पार्टनर से हो चुकी थी अलग

लड़की से पहली मुलाकात करने पहुंचा एक अजनबी शख्स अपने एक हाथ में फूल और दूसरे हाथ में नैपकिन (बच्चे के लिए) लेकर आया. इस दौरान लड़का थोड़ा नर्वस भी था. लेकिन इस लड़के को देखते ही लड़की को प्यार हो गया. 2 दिन बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को I Love You बोल दिया. कुछ वक्त बाद ही दोनों ने शादी भी कर ली. हालांकि, ये लव स्टोरी इतनी साधारण नहीं है. 

Advertisement

खुद लड़की ने बताया है कि कैसे जब उसने शादी से पहले बच्ची को जन्म दिया तो उसे संभालने वाला कोई नहीं था. सिंगल मदर के रूप में उसकी यात्रा काफी मुश्किल भरी रही. लेकिन एक 'अजनबी' के मैसेज के बाद उसकी जिंदगी बदल गई.

ये कहानी शुरू होती है 2015 में, जब 19 साल की चेल्सी नी (Chelsey Nye) ने एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया. चेल्सी अमेरिका के Utah की रहने वाली हैं. वो अपने पार्टनर से अलग हो चुकी थीं. फिर वह सिंगल मदर के रूप में बच्ची के साथ जीवन गुजारना चाहती थीं. 

प्रीमैच्योर बच्ची की हालत बहुत खराब थी, उसे आईसीयू में रखना पड़ा. करीब दो महीने चेल्सी ने अस्पताल में बिताए. इस घटनाक्रम से वो काफी परेशान थीं. इसी बीच चेल्सी के फेसबुक पर कार्लिन नाम के युवक का मैसेज आया. 

Advertisement

कार्लिन ने चेल्सी को सिंगल एडल्ट्स के एक चर्च ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. चेल्सी ने अनमने ढंग से हां बोल दिया. अगले दिन वो कार्लिन से मिलीं.

Chelsey and Carlin

उस दिन को याद करते हुए चेल्सी कहती हैं कि कार्लिन दिखने में लंबा था, वो काले बाल और काली आंखों वाला था. वो काफी आकर्षक लुक वाला लड़का था. पहली ही मुलाकात में वो उसपर फिदा हो गईं. चेल्सी के मुताबिक, 48 घंटे में हुई 2 मुलाकात के बाद से ही वो कार्लिन को चाहने लगी थीं. 

इस बीच चेल्सी की बेटी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसके बाद कार्लिन और चेल्सी की मुलाकात होने लगी. मिलने के 9 दिन बाद कार्लिन ने चेल्सी को औपचारिक रूप से प्रपोज कर दिया. चेल्सी ने भी हां कर दिया.

इसके ठीक 46 दिन बाद दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी के आज 9 साल हो चुके हैं. इस दौरान चेल्सी और 2 बच्चों की मां बनीं.

फिलहाल, कपल राजी-खुशी रह रहे हैं. चेल्सी कहती हैं- 'लोग मानते हैं कि आप उस आदमी से शादी नहीं कर सकते जिससे आप चंद घंटे पहले ही मिले हो, लेकिन कार्लिन को देखकर मुझे ऐसा नहीं लगा था.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement