Advertisement

UP: फुटपाथ वाले मैकेनिक से सिपाही ने कराई कार्बाइन की मरम्मत, फोटो वायरल

सीतापुर से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सड़क किनारे बैठे एक गैस वेल्डर से एक सिपाही अपनी कार्बाइन की वेल्डिंग कराते नज़र आ रहा है. फ़ोटो में कार्बाइन की स्प्रिंग बाहर निकली पड़ी है. इस मामले में अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.

कार्बाइन की मरम्मत कराता सिपाही कार्बाइन की मरम्मत कराता सिपाही
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • वेल्डिंग की दुकान पर कार्बाइन की मरम्मत
  • UP पुलिस की तस्वीर वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस के हाईटेक होने के तमाम दावों की पोल सीतापुर से आई एक तस्वीर ने खोल दी है. इस तस्वीर में सड़क किनारे बैठे एक गैस वेल्डर से एक सिपाही अपनी कार्बाइन की वेल्डिंग कराते नज़र आ रहा है. फ़ोटो में कार्बाइन की स्प्रिंग बाहर निकली पड़ी है. इस मामले में अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.

मालूम हो कि पुलिस महकमे में सीतापुर जिला अपनी अलग पहचान रखता है. यहां पुलिस को इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले असलहों का एक बड़ा सेंटर है. सीतापुर में ही मुरादाबाद की तरह एक बड़ी पीटीसी और एटीसी है, जहां हर साल सैकड़ों पुलिस के सिपाही-दारोगा प्रशिक्षण पाते हैं.

Advertisement

इसी सीतापुर से कल एक तस्वीर वायरल हुई. तस्वीर में एक सिपाही सड़क के किनारे बैठे एक गैस वेल्डिंग वाले से अपनी कार्बाइन सही करा रहा है. इस फ़ोटो की डिटेल जानने पर पता चला कि 27 बटालियन पीएसी की ही जमीन पर इकबाल नाम के गैस वेल्डर के यहां एक कार्बाइन को ठीक कराने के लिए एक सिपाही आया था.

यहां कार्बाइन की स्प्रिंग खोलकर इकबाल की दुकान के एक कर्मचारी ने कार्बाइन में वेल्डिंग मशीन से टांके लगाए, लेकिन इसी बीच किसी ने एक फोटो खींच ली. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि यहां पुलिस वाले किसी न किसी काम से आते तो रहते हैं, कभी कभार किसी असलहे में हल्की फुल्की टूट-फूट की मरम्मत भी की जाती है.

दुकानदार मजबूर इसलिए हैं क्योंकि वे 27 बटालियन की जमीन पर ही किराएदार बने बैठे हैं. फिलहाल ये तस्वीर चर्चा में है और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement