Advertisement

जब भालू ने बाघ को डराया, देखकर लोग हुए हैरान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

24 सेकेंड के वीडियो में एक बाघ को तालाब के पास खड़ा देखा जा सकता है. भालू बाघ को देखता है और उसे डराने के लिए अपने अगले पैर को उठाता है. इससे बाघ सच में डर जाता है.

बाघ को भालू ने डराया बाघ को भालू ने डराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • बाघ को डराते हुए भालू का वीडियो वायरल
  • लोगों ने कहा, भालू की तरकीब आई काम

सोशल  मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू को बाघ का पीछा करते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रामन ने ट्विटर पर शेयर किया है. ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि जंगलों में यह दुर्लभ नजारा नहीं है. 24 सेकेंड के वीडियो में एक बाघ को तालाब के पास खड़ा देखा जा सकता है. भालू बाघ को देखता है और उसे डराने के लिए अपने अगले पैर को उठाता है. इससे बाघ सच में डर जाता है.

Advertisement

भालू का इस तरह से बाघ जैसे जानवर को डराने का वीडियो लोगों को सोशल मीडिया पर चौंका रहा है लेकिन जानकारी के मुताबिक जंगलों में ये कोई दुर्लभ चीज नहीं है! अधिकांश भालू पहली बार में शिकारी को डराने की इसी तरह कोशिश करते हैं, ताकि वे अपने अगले पैरों को ऊपर उठाकर आकार में बड़े दिखें.

यहां देखिए वीडियो

 

 इस भालू के लिए यह तरकीब काम आई. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हां! जंगली जानवर जंगल में रहते हैं! क्या कहता है जंगल राज! ताकत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, किस लिए? एक डर पैदा करने के लिए. 

एक यूजर ने लिखा जब कोई दूसरे जानवर से जल्दी डर सकता है, तो वह उसे रक्षात्मक बना देता है और लड़ाई में, जो आक्रामक होता है उसका हाथ हमेशा ऊपर होता है.

Advertisement

ये भी पढें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement