Advertisement

झुग्गी-झोपड़ी, नशे में झूमते लोग... यूट्यूबर ने दिखाई सुपर पावर की 'डार्क साइड', VIDEO

अमेरिका के स्किड रो इलाके में बेहद गरीब लोग रहते हैं. इन लोगों ने सड़क के किनारे झुग्गियां डाली हुई हैं. लोग कूड़ा करकट बीन रहे हैं और नशे की लत में झूमते दिखाई दे रहे हैं. एक यूट्यूबर इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है.

लड़के ने अमेरिका में गरीबी दिखाई लड़के ने अमेरिका में गरीबी दिखाई
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

अमेरिका को दुनिया का सुपर पावर देश कहा जाता है. हॉलीवुड की फिल्मों में केवल और केवल ऊंची इमारतें और जिंदगी का लुत्फ उठाते लोग दिखाए देते हैं. लेकिन जब अफ्रीका या एशिया के किसी देश की बात आती है, तब झुग्गी-झोपड़ी जरूर दिख जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका में भी बेहद गरीब लोग रहते हैं. यहां भी झोपड़ी डालकर बहुत से लोगों को सड़क किनारे रहना पड़ता है. 

Advertisement

एक वीडियो में यूट्यूबर ईशान गोयल ने लॉस एंजेलिस की वो जगह दिखाई है, जहां चमकती हुई इमारतों के बजाय सड़क किनारे बनी झोपड़ी और नशे की लत में झूमते लोग दिखाई दे रहे हैं. ईशान ने अमेरिका की डार्क साइड दिखाई है, यानी वो इलाका जिसे स्किड रो के नाम से जाना जाता है. ईशान वीडियो में कहते हैं कि वह लॉस एंजेलिस की वो जगह दिखाने वाले हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों में देखने को भी नहीं मिलती हैं.  

जगह-जगह बिखरा कूड़ा-करकट

यहां पहुंचते ही सड़क पर कूड़ा करकट बिखरा हुआ दिखता है. स्किड रो वाले इलाके में सड़क किनारे लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं. इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाली चीज दिखाई देती है, वो है लोगों का नशे में इधर-उधर घूमना. यहां एक कतार में झुग्गियां दिखाई देती हैं. लोग उनके बाहर बैठे नजर आते हैं. ये जगह डाउनटाउन के पास की बताई जा रही है. लॉस एंजेलिस में दो जगह देखने को मिलती हैं. एक तरफ अमीर लोग और बड़े घर. तो वहीं दूसरी तरफ गरीब लोग और झुग्गी झोपड़ी. 

Advertisement

यूट्यूबर बताता है कि सड़क पर जगह-जगह गंदगी बिखरी हुई है. वीडियो में जो नजारा दिखाया गया है, उससे ऐसा कहीं से नहीं लग रहा कि ये अमेरिका है. अमेरिका जहां दुनिया के गरीब देशों या युद्ध से जूझ रहे देशों को बड़ी से बड़ी आर्थिक मदद मुहैया कराता है, तो वहीं उसके खुद के भीतर कितनी गरीबी है, ये बात दुनिया के सामने नहीं आने देता. यहां तक कि अमेरिका में गरीबी है भी, इस पर कभी कोई बात नहीं होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement