Advertisement

'एक हफ्ते के लिए गायब होगा सूर्य...', 'साल 2671 से लौटे Time Traveler' का डरावना दावा

कथित तौर पर साल 2671 से आए समय यात्री होने का दावा करने वाले एक टिकटॉकर ने इस साल पांच ड्रामेटिक ईवेंट्स की चेतावनी दी है. इसमें उसने कुछ समय के लिए सूर्य के गायब हो जाने का डरावना दावा भी किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

समय यात्रा या Time Travel एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोगों को जितनी कम जानकारी है उतना ही ज्यादा वे उसके बारे में जानना चाहते हैं. इसके अलावा टाइम ट्रैवल के कई किस्से और दावे प्रचलित हैं. इसी तरह हाल में खुद को टाइम ट्रैवल बताने वाले एक शख्स ने अनोखे दावे करके लोगों को हैरान कर दिया है.

Advertisement

कथित तौर पर साल 2671 से आए समय यात्री होने का दावा करने वाले एक टिकटॉकर ने इस साल पांच ड्रामेटिक ईवेंट्स की चेतावनी दी है - जिसमें एक अजीब एनर्जी भी शामिल है जो बताती है कि हम मरेंगे या नहीं. टिकटॉक पर @radianttimetraveller के नाम की आईडी से एनो अलारिक नाम के शख्स ने कथित भविष्य की घटनाओं के बारे में पोस्ट किया है. बता दें कि उन्होंने पहले भी ट्विन प्लेनेट्स के पृथ्वी से टकराने, एलियंस के धरती पर आने और यहां तक ​​कि वर्ल्ड वार 3 की शुरुआत के बारे में चेतावनी जारी की थी.

'होने जा रही इन पांच घटनाओं को याद रख लो'

द मिरर की खबर के अनुसार शख्स की ताजा पोस्ट भी कम नाटकीय नहीं है जहां वह इस साल के अंत से पहले होने वाली पांच घटनाओं के बारे में बता रहा है. उसने शुरुआत की- '2024 में आने वाले वाइल्ड ईवेंट्स.. आप में से कई लोग अभी भी विश्वास नहीं करते कि मैं एक वास्तविक समय यात्री हूं, इसलिए 2024 के अंतिम महीनों में आने वाली इन पांच घटनाओं को याद रख लीजिए.'

Advertisement

'पाई जाएंगी 3 फीट की मकड़ियां, 60 फीट की तितलियां'

फिर उसने पहला दावा किया कि गगनचुंबी इमारतों के आकार के जिराफ और अन्य बड़े जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाएंगे. यह अगले सप्ताह 20 सितंबर को जल्द ही होगा जब ऑस्ट्रेलिया के एक छिपे हुए हिस्से में 70 विभिन्न प्रकार के जानवरों के बड़े वर्जन मिलेंगे. इसमें 3 फीट की मकड़ियां, 60 फीट की तितलियाँ और यहां तक कि गगनचुंबी इमारतों जितने ऊंचे जिराफ भी शामिल होंगे.

'वापस आएगा मरा हुआ संगीतकार'
 
इसके बाद उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को हम सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के कारण अपनी मृत्यु के बारे में जानेंगे. एनो ने सेलिब्रिटी जगत पर भी नजर डाली और कहा कि 25 अक्टूबर को एक संगीतकार वापस आएगा जिसे हम मरा हुआ समझते हैं. एक बहुत प्रसिद्ध हस्ती है और बताएगा कि उसने अपनी मृत्यु का नाटक रचा था. जब वह संगीत बनाने के लिए लौटेगा तो वह पृथ्वी पर सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति होगा.

'एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा सूरज'

इसके बाद उसने जो कहा वह सबसे अधिक चिंताजनक है क्योंकि उसका दावा है कि सूर्य एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा. फिर एक अजीब कलाकृति मिलेगी जो दुनिया में ऐसी बीमारी फैलाएगी जिसका कोई इलाज नहीं. उन्होंने कहा, नवंबर 9 को सूर्य लगातार एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा. वहीं 12 नवंबर को अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे एक एलियन कलाकृति दबी हुई पाई जाएगी. इसमें एक रहस्यमयी बीमारी है, यह दुनिया भर में तेजी से फैलेगी और इसका कोई इलाज नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement