Advertisement

पहले दिखती थी 'सामान्य सी लड़की', सर्जरी कराकर हर अंग को बदल दिया

एक सोशल मीडिया स्‍टार ने अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों की सर्जरी कराई है और इसके पीछे की वजह कोई बीमारी नहीं, बल्कि अलग दिखने की चाहत है.

मॉडल Mary Magdalene की सर्जरी से पहले और अब की फोटोज. (साभार- instagram.com/1800leavemaryalone) मॉडल Mary Magdalene की सर्जरी से पहले और अब की फोटोज. (साभार- instagram.com/1800leavemaryalone)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 21 साल में करवाई थी पहली सर्जरी
  • कई हिस्‍सों की कई बार करवाई है सर्जरी

Surgery addiction: क्या किसी को सर्जरी करवाने की लत भी लग सकती है? अगर अमेरिकी मॉडल मैरी मैगडालेंस (Mary Magdalene) से यह सवाल पूछा जाए तो वह जरूर हां में जवाब देंगी. वह अपने शरीर के लगभग हर हिस्से में कॉस्मेटिक सर्जरी करवा चुकी हैं. हाल में उन्‍होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. उनका मानना है कि अब उनकी नाक 'बॉर्बी' की तरह दिखेगी.

दो साल पहले उन्‍होंने अपने प्राइवेट पार्ट की भी सर्जरी करवा डाली थी. एक अनुमान के मुताबिक शरीर के विभिन्‍न हिस्‍सों की सर्जरी पर उन्हें कुल 75 लाख रुपए से ज्‍यादा का खर्चा आ चुका है. 

Advertisement

25 साल की मॉडल मैरी मैगडालेंस (Mary Magdalene) ने बताया हाल में उन्‍होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है, ताकि उनकी नाक बॉर्बी की तरह नजर आए. उन्‍होंने अपने शरीर पर हुई इन तमाम सर्जरी को इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर किया है.

इंस्‍टाग्राम पर जो फोटो उन्‍होंने शेयर किए हैं, उसके मुताबिक-तीन बार नाक की सर्जरी, चेहरे की सर्जरी, चेहरे पर फैट ट्रांसफर समेत दर्जनों ऑपरेशन करवा चुकी हैं. उन्‍होंने काफी फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए हैं. उन्‍होंने 21 साल की उम्र में पहली बार कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाई थी. 

बीते सालों के दौरान मॉडल जो सर्जरी कराई हैं, उनमें brow lift, fat transfers, multiple nose jobs, veneers, liposuction, butt injections, Brazilian butt lifts शामिल हैं. मैरी मैगडालेंस का कहना है कि उन्हें खुद भी याद नहीं कि कुल कितनी बार वह सर्जरी के लिए गई हैं. 

Advertisement

अगले सप्‍ताह एक और सर्जरी 
डेली मेल के मुताबिक,अब अगले सप्‍ताह मैरी मैगडालेंस (Mary Magdalene) आइब्रो ट्रांसप्‍लांट करवाने जा रही हैं. ठोढ़ी, ओंठ की सर्जरी के लिए पहले से ही बुकिंग करवा चुकी हैं. वहीं वह ब्रेस्‍ट सर्जरी भी करवा चुकी हैं. साल 2018 में मैरी अपने प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवा रहीं थीं, इस दौरान उनकी जान को भी खतरा पैदा हो गया था.

रूस में होगी सर्जरी 
रिपोर्ट के मुताबिक, ये सारी सर्जरी मैरी रूस में करवांएगी, क्‍योंकि अमेरिका में उन्‍हें इसकी अनमुति नहीं मिलेगी. हालांकि, उन्‍होंने रूस और यूक्रेन में चल रहे विवाद को लेकर अपनी चिंता भी जताई है.क्‍योंकि इससे उनकी सर्जरी अटक सकती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement