Advertisement

'मैं ऐप ही डिलीट कर रहा...' Zomato ने कहा गर्मी है, दोपहर में ऑर्डर मत करो, भड़क गए लोग

फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जोमैटो ने लोगों से आग्रह किया है कि दोपहर के वक्त खाना ऑर्डर न करें.

सोशल मीडिया यूजर्स ने जोमैटो के प्रति नाराजगी जताई (तस्वीर- X/@zomato) सोशल मीडिया यूजर्स ने जोमैटो के प्रति नाराजगी जताई (तस्वीर- X/@zomato)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

देश में भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है. कई जगहों से ऐसी भी खबर आई कि गर्मी की वजह से लोगों की मौत हो गई. इतनी गर्मी में भी फूड डिलीवरी बॉय काम कर रहे हैं. वहीं लोग भी खूब ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर रहे हैं. इस बीच फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

इस पोस्ट में जोमैटो ने लोगों से आग्रह किया है कि दोपहर के वक्त ऑर्डर न करें. अपने पोस्ट में जोमैटो ने लिखा, 'जब तक बहुत जरूरी न हो, कृपया दोपहर के वक्त ऑर्डर करने से बचें.' जोमैटो का ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो इसे लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पोस्ट को अभी तक 9.60 लाख व्यूज मिले हैं. जबकि 972 लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब क्या दोपहर का खाना भी रात में खाएं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जब ऑर्डर करने से ही मना कर रहे हैं, फिर तो ये ऐप बेकार है, डिलीट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'कहने का मतलब है कि दोपहर 2-4 बजे के बीच खाना न खाएं, जब तक कि बहुत आवश्यक न हो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिर मैं आपका ऐप डिलीट रहा हूं, ये अब बेकार है.'

Advertisement

तीसरे यूजर का कहना है, 'वाह, एक फूड डिलीवरी ऐप अपने ग्राहकों से दोपहर में ऑर्डर न करने के लिए कह रहा है, उन लोगों का क्या जो अकेले रहते हैं? अगर आप वास्तव में डिलीवरी करने वालों को लेकर चिंतित हैं, तो उनके इन्सेन्टिव बढ़ाएं, आप लोग गोयल के बिलों का भुगतान करने के लिए पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस लेते हैं.' चौथे यूजर ने स्माइली इमोजी शेयर कर कहा, 'खुद ही मना कर रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement