Advertisement

क्या पहले ही हो गई थी ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी? गोली चलने के बाद चर्चा में आया फेमस कार्टून Simpsons

दुनिया में अभी तक बहुत सी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें इस कार्टून से जोड़कर देखा गया. सोशल मीडिया यूजर्स अपने दावों को मजबूत करने के लिए कार्टून में दिखाई गई संभावित घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करते हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रंप पर हमले को सिंपसंस कार्टून से जोड़ा (तस्वीर- X/@simpsonlardizi) सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रंप पर हमले को सिंपसंस कार्टून से जोड़ा (तस्वीर- X/@simpsonlardizi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रैली के दौरान दांए कान पर गोली लग गई. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है. लेकिन उनके साथ हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे भी किए जा रहे हैं. जिनमें से एक दावा ये है कि सिंपसंस कार्टून में पहले ही इस घटना का जिक्र कर दिया गया था. आपको बता दें, सिंपसंस को भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहा जाता है. दुनिया में अभी तक बहुत सी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें इस कार्टून से जोड़कर देखा गया. सोशल मीडिया यूजर्स अपने दावों को मजबूत करने के लिए कार्टून में दिखाई गई संभावित घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करते हैं.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा ही कुछ डोनाल्ड ट्रंप के मामले में देखने को मिला है. सिंपसंस के एक एपिसोड से जुड़ी कुछ तस्वीरें लोग खूब शेयर कर रहे हैं. जिनमें डोनाल्ड्र ट्रंप रैली में खड़े दिख रहे हैं. बाद में एक ताबूत भी उनके साथ देखने को मिलता है. इसे लेकर लोगों ने एक बार फिर शो के लेखक मैट ग्रोनिंग को लेकर बातें करना शुरू कर दिया है. हालांकि द सिंपसंस स्टाइल में सामने आई ताबूत वाली एक एनिमेटेड तस्वीर को पहले ही खारिज कर दिया गया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि चैनल 4 को अपने शो से जुड़े शेड्यूल से एक विशेष एपिसोड को हटाना पड़ा है, क्योंकि यह अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुई नाटकीय घटनाओं को दर्शा रहा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ropestoinfinity नाम के यूजर ने लिखा है कि चैनल 4 के टीवी शेड्यूल में आज शाम अचानक बदलाव आया है. 

Advertisement

इसे लेकर एक अन्य यूजर ने कहा, 'पहले तो आश्चर्य हुआ कि चैनल 4 ने 'लिसा द इकोनोक्लास्ट' का शेड्यूल किया हुआ प्रसारण क्यों रोक दिया, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे पता चल गया है.' उन्होंने सीजन 7 के एपिसोड 16 की एक तस्वीर अटैच की, जिसका शीर्षक 'लिसा द इकोनोक्लास्ट' है, जिसमें छत पर एक स्नाइपर वाला व्यक्ति दिख रहा है. वो अपनी बंदूक से मंच की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है, जहां स्कूली छात्रा का किरदार निभा रही लिसा भाषण दे रही थी. ये अमेरिका में सामने आई घटना के जैसी है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भाषण दे रहे थे. तभी छत पर बैठे एक बंदूकधारी ने पूर्व राष्ट्रपति पर गोलियां चलाईं, जो उनके कान में लगी.

एपिसोड के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'लिसा को पता चला कि स्प्रिंगफील्ड का संस्थापक एक हत्यारा समुद्री डाकू था, जिसने जॉर्ज वॉशिंगटन की हत्या करने की कोशिश की थी, और उसने फैसला किया कि देश के बाकी नागरिकों को भी सच्चाई जाननी चाहिए.' एपिसोड के प्लॉट के चलते यूजर्स का कहना है कि  इसके पोस्टर से भी यही अनुमान लगाया गया है कि जॉर्ज वाशिंगटन को मारने की कोशिश भी एपिसोड में एक प्रमुख प्लॉट पॉइंट था.

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर्स के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement