Advertisement

फ्लाइट में अकेला पैसेंजर! क्रू ने पूछा- जल्दी टेकऑफ करोगे? लोग बोले- ये कैसे मुमकिन है?

सोचिए, आप एक ऐसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं, जहां सिर्फ आप अकेले हों. न कोई सीट को लेकर झगड़ा, न ही भीड़भाड़. फ्लाइट की एयर होस्टेस सिर्फ आपकी सेवा में लगी हो. भले ही यह किसी सपने जैसा लगे, लेकिन एक वीडियो में एक यात्री के अनोखे अनुभव का वीडियो वायरल हो रहा है.

फ्लाइट में अकेला पैसेंजर! क्रू ने पूछा- जल्दी टेकऑफ करोगे? (Photo Credit-@DailyLoud) फ्लाइट में अकेला पैसेंजर! क्रू ने पूछा- जल्दी टेकऑफ करोगे? (Photo Credit-@DailyLoud)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

सोचिए, आप एक ऐसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं, जहां सिर्फ आप अकेले हों. न कोई सीट को लेकर झगड़ा, न ही भीड़भाड़. फ्लाइट की एयर होस्टेस सिर्फ आपकी सेवा में लगी हो. भले ही यह किसी सपने जैसा लगे, लेकिन एक वीडियो में एक यात्री के अनोखे अनुभव का वीडियो वायरल हो रहा है.

एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट में अकेले सफर करता दिख रहा है. आसपास की सारी सीटें खाली हैं, और फ्लाइट में सिर्फ एयर होस्टेस और वह पैसेंजर नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह फ्लाइट हजारों किलोमीटर आसमान की ऊंचाइयों पर है, और यात्री उसमें बिल्कुल तन्हा सफर कर रहा है.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि फ्लाइट क्रू ने अपनी सभी अनाउंसमेंट्स की, भले ही प्लेन में सिर्फ एक ही यात्री था! वीडियो पर लिखा था कि मैं फ्लाइट में अकेला पैसेंजर था, क्रू ने मुझसे पूछा- जल्दी टेकऑफ करना है?

देखें वायरल वीडियो


क्रू ने पूछा- जल्दी उड़ान भरनी है?

दिलचस्प बात ये है कि फ्लाइट क्रू ने अपनी सभी अनाउंसमेंट्स की, भले ही प्लेन में सिर्फ एक ही यात्री था! वीडियो पर लिखा था कि मैं फ्लाइट में अकेला पैसेंजर था, क्रू ने मुझसे पूछा- जल्दी टेकऑफ करना है?

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया, कुछ ने इसे अपनी ड्रीम फ्लाइट करार दिया, तो कुछ ने सवाल उठाया कि ऐसा कैसे हो सकता है. एक यूजर ने AI से पूछा, तो जवाब मिला कि कई बार एयरलाइंस को प्लेन को अगले गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उड़ान भरनी पड़ती है, भले ही उसमें यात्री न हों. इसे 'घोस्ट फ्लाइट' भी कहा जाता है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि इतनी बड़ी फ्लाइट में अकेले होने के बाद भी ये अपनी सीट पर बैठा रहा? मैं तो सीधे कॉकपिट में जा बैठता! वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सबसे मजेदार बात ये है कि क्रू नियमों के मुताबिक एनाउंसमेंट करता रहा, जबकि सुनने वाला सिर्फ एक ही इंसान था!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement