Advertisement

उस मुस्लिम देश सोमालिया की कहानी, जहां राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने की Airstrike

अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

जब सोमालिया था अफ्रीका का व्हाइट पर्ल (फाइल फोटो-AP) जब सोमालिया था अफ्रीका का व्हाइट पर्ल (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस वजह से सोमालिया एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसे में लोगों को इस देश के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ी. आइये इस देश के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट बताते हैं.

Advertisement

सबसे गरीब मुस्लिम देश

सोमालिया प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत देश है, लेकिन हिंसा और आतंकवाद ने इसे दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में शामिल कर दिया है. लंबे समय से युद्ध और हिंसा झेलने के बाद यह देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बन गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ऐसा मुस्लिम देश है, जो दुनिया का सबसे गरीब है. वहीं, सोमालिया को दुनिया का चौथा सबसे गरीब देश माना जाता है. अस्थिरता, सैन्य अत्याचार और समुद्री डाकुओं का आतंक फैला हुआ है. 1960 में आज़ादी मिलने के बाद से यह देश लगातार आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. वर्तमान में इसकी कुल जनसंख्या लगभग 1 करोड़ 26 लाख है.

 

 

मोगादिशू: कभी पर्यटन स्थल, अब सबसे खतरनाक शहर

अफ्रीका के इस देश में मोगादिशू नाम  शहर स्थित है, जो सोमालिया की राजधानी है. इसे कभी हिंद महासागर का व्हाइट पर्ल कहा जाता था. यह शहर अपने तटों और ऐतिहासिक स्थलों के कारण प्रसिद्ध था, लेकिन अब यहां हिंसा, आतंकवादी हमले और अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई हैं.

Advertisement

 

मोगादिशू खूबसूरत नजारों से भरा शहर

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार, मोगादिशू अफ्रीका के सबसे बड़े तटीय शहरों में से एक है. 1950 में यहां की आबादी लगभग 54,000 थी, जो अब 30 लाख तक पहुंच चुकी है. हालांकि, आबादी में वृद्धि के साथ-साथ इस शहर में अस्थिरता और हिंसा भी बढ़ी है.

1970 का गोल्डेन ऐज, जब सिर्फ विकास की बात होती थी

1970 के दशक में मोगादिशू एक प्रमुख पर्यटन स्थल हुआ करता था. सोमालिया का यह स्वर्णिम काल था, जब यहां की अर्थव्यवस्था और पर्यटन उद्योग चरम पर थे.1990 के दशक में सोमालिया में गृहयुद्ध भड़क उठा, जिसने देश को पूरी तरह अस्थिर कर दिया. युद्ध के चलते शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो गया और आतंकवादी समूहों का प्रभाव बढ़ गया.

 

मोगादिशू में आतंकवाद और सुरक्षा संकट
ब्रिटेन सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को मोगादिशू की यात्रा करने से मना किया है. इसका कारण यह है कि यहां सक्रिय आतंकवादी संगठन अल-शबाब, जो आए दिन आत्मघाती हमले, अपहरण और सरकारी इमारतों पर हमले करता है. इस संगठन ने सोमालिया में भारी तबाही मचाई है और यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. देखना ये है कब इस देश का नसीब बदलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement