Advertisement

72 की उम्र में बेटे ने पूरा किया ग्रेजुएशन, छलक पड़े 98 साल की मां के आंसू!

खास बात यह है 72 साल के शख्स को ग्रेजुएशन की डिग्री उनकी 98 वर्षीय मां के सामने मिली. इस दौरान मां-बेटे दोनों भावुक हो गए. शख्स ने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया. हायर स्टडीज कंप्लीट करने वाले वो खानदान के इकलौते सदस्य हैं.  

शख्स ने 72 साल की उम्र में पूरा किया ग्रेजुएशन (फोटो- ट्विटर) शख्स ने 72 साल की उम्र में पूरा किया ग्रेजुएशन (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

पढ़ाई-लिखाई की कोई उम्र नहीं होती. 72 साल के एक शख्स ने इस बात को सच साबित कर दिखाया. उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. खास बात यह है शख्स को ग्रेजुएशन की डिग्री उनकी 98 वर्षीय मां के सामने मिली. इस दौरान मां-बेटे दोनों भावुक हो गए. मामला जॉर्जिया का है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 72 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले शख्स का नाम सैम कैपलन है. इसको लेकर हाल ही में उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया, जिसे सुनकर यूजर्स हैरान रह गए. उनकी कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. उन्होंने 1969 में पढ़ाई छोड़ी थी. इसके 50 साल बाद फिर कॉलेज में एडमिशन लिया. 

Advertisement

कैपलन ने बताया कि एक दिन कार ड्राइव करते वक्त रेडियो पर सुना था कि एक यूनिवर्सिटी ऐसी डिग्री दे रही है, जिसे लेने के लिए उम्र की कोई बाध्‍यता नहीं है. इसी के बाद ग्रेजुएशन करने करने का ख्याल आया. कैपलन के घर में कोई भी ग्रेजुएट नहीं था. ये चीज उन्हें खटक रही थी. ऐसे में उन्होंने 2019 में Gwinnett College में दाखिला ले लिया. चार साल बाद उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट भी कर लिया. 

बीते गुरुवार कैपलन को ग्रेजुएशन की डिग्री मिली. इस दौरान वो भावुक हो गए. क्योंकि डिग्री लेते वक्त उनकी 98 साल की मां भी वहां मौजूद थीं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. कैपलन ने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया था. हायर स्टडीज कंप्लीट करने वाले वो खानदान के इकलौते सदस्य हैं.  

Advertisement

कैपलन ने अभी मैंने सिनेमा और मीडिया आर्ट में डिग्री हासिल की है. उनका सपना स्‍टोरी राइटर बनने का है. लिखने-पढ़ने के शौकीन कैपलन अब इसी दिशा में आगे बढ़ने पर फोकस कर रहे हैं. अपने अनुभव को शेयर करते हुए कैपलन ने कहा- शुरु में नर्वस था. लेकिन पढ़ाई का यह सफर बहुत रोमांचक रहा. कुछ चुनौती भरा भी. फिलहाल, खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.
 
उनकी कहानी पर यूजर्स का कहना है कि कैपलन की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो मानते हैं कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है. अधिकांश यूजर्स उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और लोगों को उनसे सीख लेने की सलाह दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement