Advertisement

कार-बंगला-करोड़ों का बैंक बैलेंस, पर माता-पिता को बताने से डर रहा बेटा!

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले इस युवक के पास महंगी कारों के साथ आलीशान घर भी है. लेकिन वो अपनी इस रईसी के बारे में अपने ही माता-पिता बताने से डरता है. उसका कहना है कि अगर उसने ये बात पैरेंट्स को बताई तो उन्हें लगेगा कि मैंने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं. 

करोड़पति युवक ने बहुत कम समय में कमाए करोड़ों रुपये (Pic- Giuseppe Fiorentino) करोड़पति युवक ने बहुत कम समय में कमाए करोड़ों रुपये (Pic- Giuseppe Fiorentino)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

सिर्फ 26 साल की उम्र में एक उद्यमी करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक बन गया. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले इस युवक के पास महंगी कारों के साथ आलीशान घर भी है. लेकिन वो अपनी इस रईसी के बारे में अपने ही माता-पिता को बताने से डरता है. उसका कहना है कि अगर उसने ये बात पैरेंट्स को बताई तो वे उसे अपना मानने से ही इनकार कर देंगे. उन्हें लगेगा कि उसने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं. 
 
द मिरर के मुताबिक, इस युवक का नाम ग्यूसेप फिओरेंटीनो (Giuseppe Fiorentino) है. वह ECOMVERSE | 3CC STUDIOS नामक Consulting Agency के फाउंडर हैं. उनके माता-पिता, बढ़ते क्राइम को देखते हुए इटैलियन रीजन Sicily को छोड़कर स्विटजरलैंड शिफ्ट हो गए थे. तब ग्यूसेप बहुत छोटे थे. हालांकि, 26 साल की उम्र तक आते-आते ग्यूसेप ने ई-कॉमर्स साइट्स से अच्छी-खासी दौलत कमा ली और आज वो करोड़पति हैं.  

Advertisement

ग्यूसेप कहते हैं- वह अपने माता-पिता को अपनी संपत्ति के बारे में इस डर से नहीं बता सकते क्योंकि वे मुझे माफिया या क्रिमिनल समझ लेंगे. उन्हें लगेगा कि मैंने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं. क्योंकि मैंने बहुत तेजी से धन अर्जित किया है.  

इंस्टाग्राम पर करीब 50,000 फॉलोअर्स वाले ग्यूसेप ने कहा- मेरे माता-पिता के लिए मेरी संपत्ति समझ से बाहर है. मैं उन्हें सच नहीं बता सकता क्योंकि वे कभी नहीं समझ पाएंगे. उन्होंने ई-कॉमर्स या ऑनलाइन बिजनेस के बारे में कभी नहीं सुना.   

बकौल ग्यूसेप- वे (पैरेंट्स) जानते हैं कि मैं एक अच्छा इंसान हूं, लेकिन मेरी संपत्ति पता चलते ही उन्हें तुरंत विश्वास हो जाएगा कि मैं किसी तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल हूं. मेरे पास 25 लाख की हीरे की घड़ी है, पर मैं इसे कभी भी उनके सामने नहीं पहनता.

Advertisement

ग्यूसेप वर्तमान में अपने बिजनेस से करीब 1 करोड़ रुपये हर महीने कमा रहे हैं. उनके पास कई लग्जरी कार हैं, जिनमें McLaren, Mercedes शामिल है. हाल ही में वह दुबई, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. ग्यूसेप ने बताया कि वो जिस जगह (Sicily) से आते हैं वहां अधिकतर अमीर लोगों ने गलत तरीके से धन अर्जित किया है. इसलिए पैरेट्स को मुझपर भी शक होगा. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement