Advertisement

5 हजार वाली 9-5 जॉब कर रही थी मां... बेटे ने छुड़वाया काम, पूरा किया ये 'सपना'

इस लड़के का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसने पोस्ट में बताया कि कैसे उसने अपनी मां की कम पेमेंट वाली नौकरी छुड़वाने में मदद की.

बेटे ने मां की नौकरी छुड़वाकर उनका सपना पूरा किया (तस्वीर- ट्विटर) बेटे ने मां की नौकरी छुड़वाकर उनका सपना पूरा किया (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने बताया कि कैसे उसकी मां ने कम पैसे वाली नौकरी छोड़ दी और अब फुल टाइम मां और पत्नी बन गई हैं. आयुष गोयल नाम के यूजर ने अपने पोस्ट में उस गर्व भरे पल के बारे में बताया है, जब उन्होंने अपनी मां की नौकरी छोड़ने में मदद की. जिसमें कम पैसे मिल रहे थे, ताकि मां सुकून से जिंदगी जी सके.  

Advertisement

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी मां ने फुल टाइम मां और पत्नी बनने के लिए अपनी 70 डॉलर (करीब 5700 रुपये) वाली 9-5 की नौकरी छोड़ दी है. ये उनका सपना था. मुझे अब भी याद है, जब हम बाथरूम में रो रहे थे क्योंकि हमारे पास मेरे कॉलेज के लिए पैसे नहीं थे. ट्विटर ने केवल मेरी जिंदगी नहीं बदली लेकिन मेरी मां की भी बदली है. अपने 764 दोस्तों का शुक्रगुजार हूं.' इसके साथ ही आयुष ने अपनी मां की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

My mum just escaped her $70/month 9-5 to become a full-time mother and wife.

This was her dream.

I still remember when we both cried in the bathroom because we had no money for my college.

Twitter not only changed my life but my mother's as well.

Grateful to my 764 friends🤗 pic.twitter.com/YzvsexDXqk

Advertisement
— Ayush Goyal (@heyAyuush) May 30, 2023

खुद भी अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ी

अपने पिछले ट्वीट्स में आयुष ने बताया कि कैसे उन्होंने घर पर ऑनलाइन राइटिंग वर्क करने के लिए अपनी अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ दी. ये भी बताया कि कैसे अपने नए प्रोफेशन की शुरुआत के कुछ महीनों बाद ही वो एक कमरे के मकान से दो कमरे के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे 'प्रेरणादायक' कहानी बता रहे हैं, तो कुछ इन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने लिखा, 'प्रेरणादायक. ये केवल तुम्हारे लिए शुरुआत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेहद प्रेरणादायक कहानी, अद्भुत काम किया है आयुष.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आयुष, इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए. ये शानदार है. तुम्हें और अधिक हिम्मत मिले. अब से तुम्हारी यात्रा को फॉलो करूंगा.' चौथे यूजर ने कहा, 'ये इस दुनिया में हर युवा पुरुष का सपना होता है. बधाई हो आयुष.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement