Advertisement

'बेटा जानता है मैं न्यूड मॉडल हूं, उसे शर्म आती है, लेकिन...'

मां ने दावा किया है कि वह एडल्ट मॉडल हैं और बेटे को उनका काम पता है. बेटे की नाराजगी के बावजूद वह उसके बेहतर भविष्य के लिए मॉडलिंग करके कमाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बेटे को मेरे काम की वजह से शर्म आती है और उसने गुस्सा भी जाहिर किया है.

मां ने कहा कि बेटे के लिए कर रही हूं काम (Credit: Elaina St James / Instagram ) मां ने कहा कि बेटे के लिए कर रही हूं काम (Credit: Elaina St James / Instagram )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

एक महिला का कहना है कि उनका बेटा जानता है कि मां न्यूड मॉडल के तौर पर काम करती है. इसकी वजह से बेटे को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. लेकिन मां का कहना है कि वह बेटे के अच्छे भविष्य के लिए ही ये काम कर रही है.

महिला एडल्ट मॉडल के तौर पर काम करती है. उन्होंने बताया कि वह अपने फोटो और वीडियो बेचती हैं. हालांकि, इस काम से उनका बेटा खुश नहीं हैं. वह इस काम के कारण मां के सामने नाराजगी प्रकट कर चुका है. 

Advertisement

55 साल की एलाइन सेंट जेम्‍स ने बताया कि मॉडलिंग करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. एलाइन ने कहा कि उनके बेटे को मालूम है कि वह एक न्‍यूड मॉडल हैं. उसने निश्चित तौर पर उनका इंस्‍टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट देखा ही होगा. एलाइन ने कहा कि जब उनके बेटे को उनके काम के बारे में पता चला तो उसने इसे शर्मनाक करार दिया. 

एलाइन सेंट जेम्‍स 55 साल की हैं (Credit: Elaina St James / Instagram )

पहले करती थी सामान्‍य नौकरी 
एलाइन ने कहा कि 30-39 साल की उम्र के बीच में वह 'कंज्‍यूमर गुड्स सेल्‍स' के फील्‍ड में नौकरी कर रही थीं. पर, 42 साल की उम्र में मां बनने के बाद उन्‍होंने इस नौकरी को छोड़ दिया. 1 अप्रैल 2021 को उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम और एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह वेबसाइट पर अपना चेहरा छिपाकर फोटो पोस्ट कर रही हैं. 

Advertisement

दो महीने में कमाए 80 लाख रुपए
एलाइना ने दावा किया कि पिछले साल नवम्‍बर और दिसंबर में महीने में उनकी कमाई 80 लाख रुपए के आसपास हुई थी. एलाइना ने कहा कि अभी उनकी उम्र 55 है, जब वह 65 साल की हो जाएंगी तो वह ये काम करना बंद कर देंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement