Advertisement

30 साल पहले और अब... बेटे ने पेरेंट्स के हनीमून फोटोज को किया रीक्रिएट

एक बेटे ने अपने माता-पिता की यादों को संजोते हुए उनके 30 साल पुराने हनीमून फोटोज को न्यूयॉर्क सिटी में फिर से रीक्रिएट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोग इमोशनल हो गए.फोटोग्राफर एलेसेंड्रो द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो वायरल हो चुका है, जिसने यूजर्स के दिलों को छू लिया है.

(Photos: Alessandro/Instagram) (Photos: Alessandro/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

 गुजरा हुआ वक्त दोबारा नहीं आता. यादें रह जाती हैं और नॉस्टेल्जिया की शक्ल में सामने आती हैं. लेकिन क्या हो अगर उन यादों को दोबारा रीक्रिएट किया जाए? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है.

एक बेटे ने अपने माता-पिता की यादों को संजोते हुए उनके 30 साल पुराने हनीमून फोटोज को न्यूयॉर्क सिटी में फिर से रीक्रिएट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोग इमोशनल हो गए.फोटोग्राफर एलेसेंड्रो द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो वायरल हो चुका है, जिसने यूजर्स के दिलों को छू लिया है.

Advertisement

1994 और 2024 का 30 साल का सफर

वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन से होती है, जिसमें उन्होंने लिखा-अपने माता-पिता के हनीमून की तस्वीरें न्यूयॉर्क सिटी में 30 साल बाद फिर से बना रहा हूं. वीडियो में 1994 और 2024 की तस्वीरों की एक सीरीज दिखाई जाती है. ये तस्वीर न्यूयॉर्क के उन्हीं आइकॉनिक लोकेशन्स पर क्लिक की गई हैं. जहां 30 साल पहले उनके माता-पिता ने तस्वीर खिंचवाई थी.

देखें वीडियो...

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने लगे. इसमें प्यार भरे कमेंट्स भीआए. किसी ने इसे एक खूबसूरत सफर कहा, तो किसी ने इसे एक बेटे का अपने माता-पिता को दिया गया प्यारा सा तोहफा बताया

एलेसेंड्रो द्वारा अपने माता-पिता के हनीमून फोटोज को रीक्रिएट करते हुए न्यूयॉर्क के जाने माने प्लेस को भी दिखाया. जिसमें रॉकफेलर सेंटर, सेंट्रल पार्क, क्राइसलर बिल्डिंग, मिडटाउन वेस्ट, टाइम्स स्क्वायर, रॉकफेलर रिंक, रेडियो सिटी हॉल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और वेस्ट विलेज शामिल हैं.

Advertisement

ये वो जगह हैं, जो तीन दशक पहले उनके माता-पिता के खास पलों का गवाह बने थे. अब अपने बेटे के जरिये दोबारा इस पल को जी रहे हैं. हर फोटो में न्यूयॉर्क के ये आइकॉनिक प्लेस में प्रेम और यादों की गूंज को महसूस की जा सकती है. जो न केवल उनके माता-पिता की यादों को ताजा कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी इमोशनल कर रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement