Advertisement

पापा मुझे बचा लो... चिल्लाते-चिल्लाते मौत के मुंह में समा गया लड़का! VIDEO

युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र में नहाने गया था. तभी टाइगर शार्क उसे गहरे पानी में घसीट ले गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त शार्क युवक को खींचकर ले जा रही थी, वह 'पापा, पापा...' चिल्ला रहा था. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

शार्क के हमले में 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत (फोटो- ट्विटर) शार्क के हमले में 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

शार्क के हमले (Shark Attack) में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र में नहाने गया था. तभी टाइगर शार्क उसे गहरे पानी में घसीट ले गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त शार्क युवक को खींचकर ले जा रही थी, वह 'पापा, पापा...' चिल्ला रहा था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक मदद की गुहार लगाते हुआ नजर आ रहा है. वहीं, किनारे पर खड़े लोग चीख-चिल्ला रहे हैं. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मिस्र (Egypt) के हर्गहाडा के Red Sea रिसॉर्ट शहर के तट पर हुई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. हालांकि, उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. हां, ये जरूर बताया गया कि वो रूस का रहने वाला था.  

बताया गया कि युवक काफी समय से मिस्र में रह रहा था. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र तट पर गया था. तभी गहरे पानी में जाने के बाद शार्क ने उसे दबोच लिया और फिर नोच-घसोट डाला. इस हमले में युवक की जान चली गई. वहीं, गर्लफ्रेंड अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रही. 

इसी पूरी घटना को समुद्र के किनारे पर खड़े लोग देख रहे थे. खुद युवक का पिता भी बेबस होकर बेटे की मौत का मंजर देख रहा था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक को पानी में हाथ-पैर मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शार्क भी नजर आ रही है. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन पर्यटकों के उस इलाके में जाने पर रोक लगा दी है. 

Advertisement

एक फेसबुक पोस्ट में देश के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि समुद्र तट पर एक टाइगर शार्क के हमले से युवक की मौत हो गई. हम उसके परिवार के संपर्क में हैं. उसके देश से भी संपर्क साधा जा रहा है. फिलहाल, अधिकारियों ने समुद्र तट के 74 किलोमीटर के उस हिस्से को बंद कर दिया है, जहां शार्क पाए जाने की संभावना है.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement