Advertisement

'आप ये मत बोलना बस...', पैरेंट्स टीचर मीटिंग से पहले पिता को सिखाने लगा बच्चा, VIDEO

वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपने पापा को सिखा रहा है कि उन्हें पैरेंट्स टीचर मीटिंग में क्या कहना है और क्या नहीं. वह कहता है- आप उन्हें बताना है कि मैं स्कूल से आता हूं खिचड़ी खाता हूं और फिर सो जाता हूं.

पिता को ही समझाने लगा बच्चा पिता को ही समझाने लगा बच्चा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

आज के समय में बच्चे इतने अधिक स्मार्ट हो गए हैं कि माता पिता को ही सिखाने लगे हैं. उनके इस सिखाने में कई बार उनकी मासूमियत झलक जाती है. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

'मैं तुम्हारी टीचर से झूठ क्यों बोलूं?'

इसमें दिख रहा है कि स्कूल की  पैरेंट्स टीचर मीटिंग के लिए घर से निकलने से पहले एक छोटा बच्चा अपने पिता को समझा रहा है कि उसे टीचर से क्या कहना है और क्या बिल्कुल नहीं कहना है. वह कहता है- आप उन्हें बताना है कि मैं स्कूल से आता हूं खिचड़ी खाता हूं और फिर सो जाता हूं. तो पिता सुनकर बोल पड़ता है कि मैं झूठ क्यों बोलूं?

Advertisement

'नहीं... ये सब आपको नहीं बोलना'

इसके बाद बच्चा जवाब देता है कि चलो ठीक है आप बोल देना कि मैं स्कूल से आता हूं फिर टीवी देखता हूं फिर खिचड़ी खाकर सो जाता हूं. इतने में पिता बोलता है कि लेकिन तुम तो कुकीज खाते हो. तुम तो खूब सारा स्नैक्स भी खाते हो. तो बच्चा बोलता है कि- नहीं... ये सब आपको नहीं बोलना. आप बोलना खिचड़ी खाकर सो जाता है.

टीचर को टोपी पहनाने की तैयारी

बच्चे का ये मासूमियत भरा वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक एक यूजर ने कहा कि बेटा वीडियो वायरल  है और टीचर को सब पता लग गया है. एक अन्य ने लिखा- यकीन नहीं होता कि बच्चे कितने अधिक स्मार्ट हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो टीचर को टोपी पहनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है और पापा को भी मजे से पट्टी पढ़ा रहा है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement