Advertisement

16 दिन बाद कोमा से जागा बेटा, फिर मां के साथ फूट फूटकर रोया, इमोशनल VIDEO वायरल

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें एक बच्चे को उसकी मां के साथ रोते हुए देखा जा सकता है. ये बच्चा 16 दिन बाद कोमा से जागा है. उससे मिलने के लिए उसकी मां दौड़ी हुई आती है.

कोमा से जागने के बाद बच्चा मां से मिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम) कोमा से जागने के बाद बच्चा मां से मिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख शायद ही कोई अपने आंसू रोक पाए. दरअसल एक मां अपने बेटे से मिलने के लिए अस्पताल आती है. उसे पता चलता है कि बेटा 16 दिन तक कोमा में रहने के बाद जाग गया है. वो बेटे से लिपटकर रोने लगती हैं. बच्चे का नाम गुइ है. वो जन्म के समय से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक दुर्लभ त्वचा की बामारी से पीड़ित है. 

Advertisement

बीमारी के कारण ये छोटा सा बच्चा 16 दिनों तक कोमा में रहा. फिर जैसे ही उसे होश आया, सबसे पहले वो अपनी मां को देखना चाहता था. जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. इस मां को जब पता चला कि उनके बेटे की आंखें खुल गई हैं, तो वो दौड़े दौड़े अस्पताल आईं. बच्चा भी मां को देखकर भावुक हो गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

बीमारी में अधिक देखभाल की जरूरत

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'बच्चा जन्म के समय से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक दुर्लभ त्वचा रोग से पीड़ित है. ये स्थिति टाइप VII कोलेजन की कमी से होती है. ये एक प्रोटीन है, जो त्वचा को एपिडर्मिस से जोड़ता है, जिसे बाइंडिंग प्रोटीन के रूप में जाना जाता है. इस स्थिति में गुइ और उसके माता-पिता को काफी सतर्क रहना पड़ता है. उन्हें ध्यान देना होता है कि गुइ को कहीं चोट न लग जाए, या खंरोच न आ जाए. बीमारी की जटिलताओं के कारण गुइ 16 दिनों तक कोमा में रहा. इनमें से 14 दिन वो इंट्यूबेशन में था.' 

Advertisement

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यूजर्स गुइ के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उसे बहुत गंभीर निमोनिया था, इसीलिए वो कोमा में चला गया. मां हर दिन उसके पास ही रहीं और वह केवल उसी दिन घर गईं, जिस दिन वो जागा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अपनी मां को देखकर बच्चे की जो प्रतिक्रिया है, उसने मेरे दिल को दो हिस्सों में बांट दिया है. परिवार को ढेर सारा प्यार.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement