
दुनियाभर में लोगों के अजीबोगरीब डर होते हैं. किसी को पानी से डर लगता है, किसी को घूल से तो किसी को लोगों से मिलने जुलने से ही डर लगता है. इसी तरह साउथ अफ्रीका के रवांडा का एक शख्स अपने अनोखे डर के चलते चर्चा में है.
औरतों के डर से 55 सालों से घर में बंद है बुजुर्ग
71 साल के Callitxe Nzamwita को महिलाओं से इतना अधिक डर लगता है कि उन्होंने 16 साल की उम्र से यानी 55 सालों से खुद को घर में बंद कर रखा हुआ है. और महिलाएं हर हाल में उससे दूर रहे ये सुनिश्चित करने के लिए उसने अपने घर के चारों ओर 15 फुट की दूरी पर फेंस लगवाया हुआ है.
महिलाओं के चलते ही आज जिंदा है
दक्षिण अफ़्रीकी मीडिया के अनुसार कॉलिटक्स ने बताया कि कैसे महिलाओं से उन्हें बहुत ज्यादा डर लगता है. वहीं एक अनाम महिला पड़ोसी ने कहा कि जब कॉलिटक्स बच्चा था तब से उसने बमुश्किल ही उसे घर से निकलते देखा है. लेकिन उसके इस डर के बावजूद वह महिलाओं के चलते ही आज जिंदा है.
'दूर से घर में खाना फेंक देते हैं'
उसने समझाया- "अजीब बात है, भले ही वह महिलाओं से डरता है, लेकिन हम ही हैं जो उसे खाना देते हैं. वह हमारा पास आना पसंद नहीं करता तो हम उसके घर में चीजें फेंक देते हैं और फिर वह आकर उन्हें उठा लेता है. वह हमें अपने करीब नहीं आने देता, लेकिन फिर भी हम जो कुछ भी देते हैं वह दूर से ही ले लेता है और खा लेता है."
'घर के पास भी दिखी औरत तो दौड़कर छुप जाता है'
उन्होंने कहा कि जब भी कॉलिटक्स किसी महिला को अपने घर की बाउंड्री के करीब देखता है, तो दौड़कर घर के अंदर भाग जाता है और खुद को अंदर बंद कर लेता है. माना जाता है कि कैलिटेक्स गाइनोफोबिया नामक एक मनोवैज्ञानिक स्थिति से पीड़ित है, जिसमें इंसान को महिलाओं से अजीब डर लगता है.
ये कैसी बीमारी?
गाइनोफोबिया के लक्षणों में महिलाओं के प्रति अत्यधिक डर शामिल हो सकता है जो उनके बारे में सोचने मात्र से भी उत्पन्न हो जाता है. यह स्थिति चिंता और डर के कारण ये फोबिया डेली लाइफ में भी बड़ी परेशानी का सबब होता है. इस फोबिया से पीड़ित लोगों को पैनिक अटैक, सीने में जकड़न, अत्यधिक पसीना आना, दिल की धड़कन तेज़ होना और सांस लेने में कठिनाई की संभावना है. अन्य लक्षणों में पेट खराब होना और महिलाओं के करीब या उनके बारे में सोचने पर बेहोशी महसूस होना शामिल है.