Advertisement

अफ्रीका: कोरोना को लेकर हो रही थी जूम मीटिंग, नेता की पत्नी बिना कपड़ों में खड़ी हो गई पीछे, फिर...

मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपने स्क्रीन पर दिख रही हैं जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए. 

कोरोना को लेकर मीटिंग (सांकेतिक तस्वीर) कोरोना को लेकर मीटिंग (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • जूम मीटिंग के दौरान बिना कपड़ों के नजर आने लगी नेता की पत्नी
  • दक्षिण अफ्रीका की घटना, नेता ने मांगी माफी, कहा-शर्मिंदा हूं

कोरोना वायरस की वजह से अब ज्यादातर कामकाजी लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान सरकारी अधिकारियों और नेताओं की मीटिंग भी  जूम ऐप पर ऑनलाइन होती है. जूम मीटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है.

ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीका में भी सामने आया है जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान एक नेता की पत्नी बिना कपड़ों के (नग्न) अपने पति के पीछे खड़ी हो गई. मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपने स्क्रीन पर दिख रही हैे जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए. 

Advertisement

दरअसल दक्षिण अफ्रीका में 23 पारंपरिक नेताओं की संस्था नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स के एक सदस्य, Xolile Ndevu मंगलवार को बैठक के दौरान पूर्वी केपटाउन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में बात कर रहे थे. Xolile Ndevu बता रहे थे कि कैसे पूर्वी केपटाउन में डॉक्टरों के साथ मिलकर वो काम कर रहे हैं, इसी दौरान उनकी पत्नी अचानक बिना कपड़े पहने उनके पीछे दिखाई देने लगीं.

उन्हें फौरन मीटिंग में मौजूद एक नेता ने टोका, आपके पीछे खड़ी महिला ने ठीक से कपड़े नहीं पहने हैं. हम सब कुछ देख रहे हैं. क्या आपने उन्हें बताया नहीं कि आप मीटिंग में हैं. यह बहुत परेशान करने वाला है जो हम देख रहे हैं. '

जब  Xolile Ndevu को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने अपना चेहरा अपने हाथों से ढंक लिया और माफी मांगने लगे. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खेद है. मैं कैमरे पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मैंने पीछे नहीं देखा, मैं बहुत शर्मिंदा हूं.'

Advertisement

उन्होंने अगले दिन इस पर सफाई जारी करते हुए कहा, 'यह जूम तकनीक हमारे लिए नई है और हमें कभी इसके लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया. हमारे घर में भी ये नया है इसलिए हम इसे सीखकर प्राइवेसी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement