Advertisement

शर्मनाक: भारत घूमने आई विदेशी लड़की के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़, गर्दन दबाने लगा मनचला- VIDEO वायरल

Harassment with foreigner in India: भारत घूमने आई विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग आकर उसे परेशान करने लगते हैं.

भारत में विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ (तस्वीर- X) भारत में विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

साउथ कोरिया से भारत घूमने आई एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये लड़की एक व्लॉगर है और इसका नाम कैली है. वो वीडियो में स्थानीय लोगों के साथ हंस बोल रही थी. तभी कुछ लोग आए. उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. कैली नारियल पानी पीते हुए एक दुकानदार से बोलती हैं कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. तभी एक शख्स आता है और अपने हाथ से कैली के कंधों को घेर लेता है. 

Advertisement

ये शख्स उनकी गार्दन दबाने लगता है. फिर कंधों पर दोनों हाथ रख देता है. तभी दो अन्य लोग आते हैं और कैली के पास खड़े हो जाते हैं. फिर पहला शख्स कहता है, 'इतनी दूर मत खड़े हो. इसे इस तरह से पकड़ लो.' कैली इन लोगों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही होती हैं. लेकिन वो उन्हें नहीं छोड़ता. कुछ देर बाद वो इन्हें बाय और नमस्ते बोलकर वहां से निकल जाती हैं. यहां से निकलने के बाद कैली अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताती हैं. वो कहती हैं कि वह शख्स उन्हें गले लगाना चाह रहा था. वो कहती हैं, 'चलो यहां से भागें.' ये वीडियो पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ का है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
 
इस मामले में पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के एंटी-गुंडा स्क्वाड ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भरत उंचाले के तौर पर हुई है. वो मूल रूप से कर्नाटक के बीदर का रहने वाला है. रावेत पुलिस थाने में उसके खिलाफ आईपीसी धारा 354 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ वाघमोड़े ने दी. 

Advertisement

जानकारी सामने आई कि दिवाली समारोह के दौरान एक युवा कोरियाई व्लॉगर पिंपरी-चिंचवड़ शहर में आई थी. भारत की संस्कृति दिखाते हुए कोरियाई लड़की वीडियो बना रही थी. तभी आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की. इससे कैली काफी डर गईं. वहीं इस वीडियो से कई सवाल उठाए गए और पुलीस कारवाई की मांग हुई. जब पता चला कि वीडियो पिंपरी-चिंचवड़ का है, तो यहां के एंटी-गुंडा स्क्वाड ने कुछ ही घंटो में आरोपी को हिरासत में ले लिया.  

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग? 

वीडियो पर कमेंट कर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  एक यूजर ने कहा, 'उसे उन ढोंगियों से दूर भागना पड़ा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं अपने गैर भारतीय दोस्तों को कभी भी भारत आने की सलाह नहीं देता. खासकर अकेले. सड़क भी ऐसी जगह हो सकती हैं, जो सड़क जैसी नहीं होतीं, यहां होने वाला व्यवहार सड़कों से भी बदतर होता है.' 

तीसरे यूजर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हम अपने देश को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित स्थान की लिस्ट में टॉप पर लाने के मिशन पर हैं. ऐसे ढोंगी जो सोचते हैं कि विदेशी महिलाएं सभी का स्वागत कर रही हैं या कम से कम इस तरह के व्यवहार से बेपरवाह हैं, वे हमारी टूरिज्म इंडस्ट्री को नष्ट कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement