Advertisement

'कॉम्प्रोमाइज तो करना होगा बॉस...', मुंबई में ढाई करोड़ का 1BHK फ्लैट देख हिल जाएगा दिमाग

हाल में इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने साउथ मुंबई के एक अपार्टमेंट का वीडियो शेयर किया. साथ ही उसने बताया कि इसकी कीमत ढाई करोड़ है. लेकिन इस अपार्टमेंट को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि इसमें इतनी कम जगह है कि 2 लोग भी ढंग से नहीं रह सकते.

फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सपनों के शहर के नाम से मशहूर मुंबई अपनी ऊंची रियल एस्टेट कीमतों के लिए भी जाना जाता है. अब हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए साउथ मुंबई के एक छोटे से अपार्टमेंट का वीडियो और उसकी कीमत देख को किसी के भी होश उड़ जाएंगे.  

'इतना छोटा मास्टर बेडरूम'

सुमित पाल्वे ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया कि साउथ मुंबई में कथित रूप से कुल ढाई करोड़ का माइक्रो अपार्टमेंट वास्तव में कितना ज्यादा छोटा है. शख्स गलियारे सी जगह से अंदर घुसता है. यहां एक छोटे से स्टोरनुमा कमरे को वह मास्टर बेडरूम बताता है जिसमें बक्से पर गद्दा लगाकर उसे बेड बनाया गया है. सारे सामान और एसी के साथ कमरे मुश्किल से 4 लोगों के खड़े होने भर की जगह है.

Advertisement

किचन से अटैच बाथरूम

इसके बाद वह किचन दिखाने की बात कर कमरे से गलियारे में निकलकर फिर काफी छोटी सी जगह पर किचन दिखाता है. कमाल की बात है कि किचन से ही लगभग अटैच बाथरूम है जिसकी सीलिंग हाइट इतनी छोटी है कि किसी का भी सिर टकरा जाए.

'टैरेस भी देख लो'

फिर वह शख्स टैरेस दिखाने की बात करता है जिसके लिए वह बेहद पतली जुगाड़ से बनी सीढ़ी पर चढ़कर जाता है और छोटे के कमरे में एक खिड़की से बाहर का नजारा दिखाता है.

'कॉम्प्रोमाइज को करना पड़ेगा बॉस , ये साउथ मुंबई है'

वीडियो में शख्स बार- बार कहता है- कॉम्प्रोमाइज को करना पड़ेगा बॉस , ये साउथ मुंबई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने कमेंट किया- भाई इसे देखकर तो मुझे अपना छोटा घर भी महल लगने लगा है. 

Advertisement

हालांकि ये फ्लैट ढाई करोड़ का है या नहीं या ये सिर्फ एक प्रैंक वीडियो है- इसकी पुष्टी नहीं की जा सकती है.

ढाई करोड़ में घर दिया है स्टोर

एक अन्य ने कहा- ढाई करोड़ में किसी छोटे शहर में बंगला न खरीद लूं मैं.  एक यूजर ने लिखा- भाई महंगाई की भी हद होती है- ढाई करोड़ में घर दिया है स्टोर. एक ने लिखा- मस्ती मजाक एक तरफ लेकिन मुंबई की यही कड़वी सच्चाई है, आबादी ज्यादा और रहने की जगह कम.

हालांकि 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement