Advertisement

प्लेन के अंदर मोबाइल फोन में लगी आग, जान बचाने के लिए भागे यात्री, वीडियो वायरल

डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्री के मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई. इसके बाद प्लेन के अंदर भगदड़ मच गई. इसके बाद लोगों को इमरजेंसी एग्जिट कराई गई.

विमान के अंदर यात्री के फोन में लगी आग (सोशल मीडिया ग्रैब) विमान के अंदर यात्री के फोन में लगी आग (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री के सेल फोन की बैटरी में आग लग गई. आग प्लेन की सीट में भी लग गई थी. इस कारण यात्रियों की आपातकालीन निकासी की नौबत आ गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.  

फ्लाइट में 108 यात्री सवार थे. प्लेन ह्यूस्टन, टेक्सास के लिए रवाना होने वाली थी. एक्स पर @Mp220Mp नाम के हैंडल से इस घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विमान के अंदर अफरा-तफरी का माहौल दिखाया गया. केबिन क्रू ने जब यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने का निर्देश दिया, तो भगदड़ की स्थिति बन गई थी. 

Advertisement

बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहे थे यात्री
फुटेज में बाहर निकलो, अभी बाहर निकलो की आवाज भी सुनाई दे रही है. घबराए हुए यात्री जल्दी-जल्दी बाहर निकलने की होड़ में लगे दिखाई दे रहे थे.  सामान पीछे छोड़ने के निर्देश के बावजूद, कई लोग सुरक्षित जगह पर भागते हुए अपना सामान लेने की कोशिश करते देखे गए.

यात्री के मोबाइल फोन में लगी थी आग
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार परेशानी तब शुरू हुई जब एक यात्री का स्मार्टफोन ज़्यादा गरम हो गया. इससे  धुआं निकलने लगा जिससे केबिन में तेज दुर्गंध भर गई. स्थिति तब और खराब हो गई जब मोबाइल में लगी आग एक सीट में फैल गई. 

यात्रियों की कराई गई इमरजेंसी एग्जिट
एक यात्री ने बताया कि वे विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकल रहे थे. लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी कर रहे थे. मुझे  भी थोड़ा धक्का लगा. लोग चिल्ला रहे थे कि अपना सामान छोड़ दो, लेकिन मेरे साथ वास्तव में दो कुत्ते थे, और मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं था. 

Advertisement

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. विमान के आगे बैठे लोग जेट ब्रिज से बाहर निकले गए, जबकि पीछे बैठे यात्रियों ने सुरक्षित बाहर निकलने के लिए आपातकालीन स्लाइड का इस्तेमाल किया.

एक यात्री को आई मामूली चोट
बाहर निकाले जाने के दौरान एक यात्री को मामूली चोट लगी. जिस यात्री के फोन से आग लगी थी, उसका इलाज किया जा रहा है. एयरलाइन ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने सीट पर लगी आग को और फैलने से पहले ही बुझा दिया. फ्लाइट तीन घंटे बाद ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट पर पहुंची. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि घटना की अभी भी जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement