Advertisement

अंतरिक्ष में शादी करेंगे जेफ बेजोस! जानिए कौन है उनकी हमसफर?

जेफ बेजोस इस वक्त अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने लॉरेन सांचेज के साथ सगाई कर ली है. अब ऐसी खबर है कि दोनों अंतरिक्ष में शादी कर सकते हैं.

अंतरिक्ष में शादी कर सकते हैं जेफ बेजोस (तस्वीर- इंस्टाग्राम) अंतरिक्ष में शादी कर सकते हैं जेफ बेजोस (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (59) अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. अब ऐसी खबर हैं कि वो जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. ये शादी भी कोई आम शादी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये धरती नहीं बल्कि अंतरिक्ष में हो सकती है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बेजोस अंतरिक्ष में शादी कर सकते हैं. 

Advertisement

इससे वो अंतरिक्ष में शादी करने वाले दुनिया के पहले इंसान बन जाएंगे. उनकी होने वाली पत्नी एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज है. 53 साल की लॉरेन अपने इंस्टाग्राम पर बेजोस के साथ आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. दोनों की सगाई की घोषणा तब हुई, जब वो समुद्र में याच्ट पर वीकेंड इंजॉय कर रहे थे. 

अमेरिका की रहने वाली लॉरेन सांचेज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनकी फोटोज पर हजारों लाइक्स आते हैं. उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग के है. बतौर एंकर लॉरेन ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

याच्ट पर वीकेंड इंजॉय किया

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 53 साल की सांचेज और 59 साल के बेजोस के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. जब दोनों की तस्वीरें सामने आईं, तो उनमें सांचेज की उंगलियों में हीरे की अंगूठी दिखाई दी. इसके अलावा ये कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ही कान्स के तट पर याच्ट में अपना वीकेंड इंजॉय कर रहे थे. 

Advertisement

इनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों अंतरिक्ष में शादी करने वाले पहले कपल बन सकते हैं. बेजोस की बात करें, तो वह पहले भी अंतरिक्ष का सफर तय कर चुके हैं. साल 2021 में अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तानी इलाके से उन्होंने अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपार्ड रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. 

आउटर स्पेस में 10 मिनट तक रहे बेजोस

वो करीब 10  मिनट तक आउटर स्पेस में रहे, जिसके बाद उनका कैप्सूल वापस धरती पर वापस लौट आया था.  डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस सफर में 5.5 अरब डॉलर यानी कम से कम 40 हजार करोड़ रुपये लगे थे. बेजोस के साथ तीन अन्य लोग भी थे. इनमें से एक उनके भाई मार्क, दूसरे एविएशन एक्सपर्ट वॉली फंक थे. जबकि तीसरी सीट के लिए टिकट को नीलाम किया गया था. 

लॉरेन और सांचेज के रिश्ते के बारे में दुनिया को 2019 में पता चला. इसी साल उन्होंने अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था. इसके चार साल बाद इनकी सगाई हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement