Advertisement

जल्दी चाहिए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड? यहां DNA मैचिंग से हो रही स्पीड डेटिंग

कंपनी का कहना है कि किसी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को लेकर आकर्षित होने में डीएनए का योगदान 50 फीसदी तक होता है.

फोटो- Nozze फोटो- Nozze
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

जापान में डीएनए मैचिंग के जरिए पार्टनर तलाश किए जा रहे है. इसे स्पीड डेटिंग का नाम दिया गया है. इसके पीछे तर्क है कि जीन जितना अधिक भिन्न होगा, पार्टनर के आकर्षित होने की संभावना उतनी अधिक है.

25 साल से मैच मेकिंग सर्विस दे रही कंपनी Nozze ने डीएनए मैचिंग का प्रोग्राम जनवरी में शुरू किया था. कंपनी यूजर्स से लार के रूप में डीएनए सैंपल लेती है और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर मैचिंग कराई जाती है. परफेक्ट जेनेटिक मैच के लिए सैकड़ों लोगों ने Nozze के इस प्रोग्राम में साइनअप किया है.

Advertisement

पिछले महीने कंपनी ने टोक्यो के गिन्जा में डीएनए मैचिंग पार्टी भी आयोजित की थी. सोरा न्यूज के मुताबिक, 4 कपल पार्टी के दौरान एक-दूसरे से मैच हुए. दोनों के डीएनए के आधार पर मैचिंग कम्पैटिबिलिटी 80 फीसदी से अधिक आंकी गई थी. एक 41 साल के पुरुष और 32 साल की महिला के स्कोर तो 98 फीसदी पाए गए.

कंपनी डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेती है और फिर साइंटिस्ट HLA जीन को लेकर रिपोर्ट तैयार करते हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम मानते हैं कि किसी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को लेकर आकर्षित होने में डीएनए का योगदान 50 फीसदी होता है. बाकी 50 फीसदी एन्वायरमेंट वगैरह होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement