Advertisement

शादी के चंद दिनों बाद छोड़कर चली गई दुल्हन, लाउडस्पीकर लेकर पहुंचा पति!

पति का कहना है कि उसने 50 लाख रुपये से अधिक शादी में खर्च किए थे. लेकिन अब जब शादी टूटने वाली है तो उसे पैसे वापस किए जाएं. उसने अपनी पत्नी के घर के बाहर एक बैनर चस्पा करवाया है. इसमें पैसे वापस देने की बात लिखी है. इसके अलावा पति ने एक लाउडस्पीकर भी लगवाया है, जिससे वो अपनी मांग दोहराता है.

शादी के महीने भर बाद तलाक की नौबत (सांकेतिक फोटो- Getty) शादी के महीने भर बाद तलाक की नौबत (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

शादी के महीने भर बाद ही एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दी. उसने शादी में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. अब वह पत्नी से 16 लाख रुपये वापस मांग रहा है.

इसके लिए शख्स ने पत्नी के घर के बाहर एक बैनर और लाउडस्पीकर लगवा दिया है. इसके जरिए वह शादी में खर्च किए गए पैसों को वापस देने की डिमांड कर रहा है. उसकी इस कदम की चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. 

Advertisement

Jimu News के मुताबिक, हेनान प्रांत के रहने वाले 25 साल के होऊ ने ली नाम की लड़की से शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात साल 2021 में ऑनलाइन हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई जिसके चलते ली घर छोड़कर चली गईं. 

जब बात नहीं बनी तो होऊ ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. लेकिन तब उनकी अर्जी खारिज हो गई थी. इसके बाद होऊ ने फिर से अपील दायर की. अब अगले महीने इस केस की सुनवाई होगी. 

पत्नी के घर के बाहर बैनर और लाउडस्पीकर लगवाया 

होऊ का कहना है कि उन्होंने 58 लाख रुपये के करीब शादी में खर्च किए थे. लेकिन अब जब शादी टूटने वाली है तो उसे पैसे वापस किए जाएं. होऊ अपनी पत्नी ली से 16 लाख वापस देने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया है.

Advertisement
पत्नी के घर के बाहर लगवाया बैनर (Photo: Weibo)

उन्होंने ली के घर के बाहर एक बैनर चस्पा करवाया है. इसमें पैसे वापस देने की बात लिखी है. इसके अलावा उन्होंने एक लाउडस्पीकर भी लगवाया है, जिससे वो अपनी मांग दोहराते हैं. 

होऊ कहते हैं कि उन्होंने शादी में 18 लाख रुपये अपने रिश्तेदारों से मांगे थे. बाकी की रकम उन्होंने और उनके पैरेंट्स ने जुटाई थी. शादी धूमधाम से हुई थी. इसमें ली को एक कार, नकद रुपये और कुछ गिफ्ट दिए गए थे. लेकिन हम केवल उन गहनों की वापसी चाहते हैं जो हमने उसे खरीदकर दिए थे. गहनों की कीमत 5 लाख थी और नकद दी गई राशि 11 लाख थी. इस तरह होऊ कुल 16 लाख रुपयों की वापसी चाहते हैं.  

गौरतलब है कि चीन में लैंगिक असमानता के कारण लड़के पक्ष वाले लड़की वालों को 'दहेज' देते हैं. फिलहाल, इस कपल की कहानी चाइनीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement